Categories: Special

देवरिया – पत्रकारों पर लाठीचार्ज प्रकरण में असली विवाद तो इस कांस्टेबल ने किया था फिर इस पर कार्यवाही क्यों नहीं

नितेश मिश्रा.

देवरिया। मतगणना के दौरान हुए लाठीचार्ज असल किरदार विष्णु कुमार सिंह आला अफ्सरों की आंख में धूल झोंकर कार्रवाई से बाहर है। विष्णु के चलते ही मतगणना स्थल की शांति भंग हुई। पत्रकार के सिर पर डंडा मारने से लेकर गेट पर हुए भाजपा कार्यकर्ता से विवाद तक इन सबकी जड़ विष्णु ही है।
एक दिसंबर को राजकीय इंटर कालेज में चार निकायों के मतगणना का कार्य तेजी पर था। सबकुछ शांतिपूण तरीके से चल रहा था कि अचानक दोपहर के करीब 12ः30 बजे माहौल गरमा गया। भाजपा नेता उग्रसेन राव व गेट पर तैनात कांस्टेबिल विष्णु कुमार सिंह से विवाद शुरू हो गया। बताया जाता रहा है कि उग्रसेन बाहर पानी लेने के लिए जा रहा था। जिसे विष्णु ने रोक दिया। काफी बहस के बाद विष्णु ने उसे बाहर जाने के एवज में उसका पास जमा करा लिया। लौटकर जब उग्रसेन ने उससे अपना गेट पास मांगा तो उसने देने से इनकार कर दिया। जिसपर कहासुनी बढ़ने लगी। इसी दौरान विष्णु ने उसका पास भी फाड़ दिया। यह देख उग्रसेन के साथ मौजूद अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। बवाल बढ़ता देख सीओ व कोतवाल राय साहब ने मामले में हस्तक्षेप किया। इनका इशारा पाते ही गेट से लगायत कैम्पस में मौजूद पुलिस कर्मी निरंकुश हो गए। वर्दी का रौब दिखाते पुलिसकर्मियों ने एक-एक कर वहां मौजूद वकील, पत्रकार व रिजर्व मतगणना कर्मियों की जमकर लाठी डंडो से पिटाई की। इस घटना में अबतक कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। जबकि सीओ का क्षेत्र बदल दिया गया है। वहीं विष्णु किसी भी कार्रवाई से बाहर है।

सीओ व कोतवाल के सामने भी निरंकुश हुआ विष्णु

जेल पुलिस चौकी पर सिपाही के तौर पर तैनात विष्णु ने मतगणना स्थल पर निरंकुशता की सारी हदें पार कर दी। मीडिया कर्मियों द्वारा लिये गए वीडियो फुटेज इसकी गवाही दे रहे हैं। पुलिस की पिटाई से बेसुध पड़े भाजपा ने उग्रसेन राव को मीडिया सेल में कुर्सी पर बैठाया गया। मीडिया वाले उसका बयान ले रहे थे। वहां सीओ, कोतवाल समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे तभी विष्णु सी ओ के मना करने के बावजूद एक बार फिर आ धमका और उग्रसेन को गालियां बकने लगा। सी ओ व अन्य अधिकारी उसे मना करते रह गए। फिर भी उसका तेवर कम होने के वजाय बढ़ता जा रहा था। अंत में सीओ ने उसे धक्के देकर वहां से हटाया।

विष्णु की लाठी से फूटा पत्रकार का सिर

देवरिया। सीओ व कोतवाल का इशारा पाते ही हाफ जैकेट पहना विष्णु सामने आने वालों पर पहाड़ की तरह टूटनें लगा। करीब सैकड़ो लोग इसकी लाठी के शिकार हुए। वीडियों फुटेज में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रप्रकाश पाण्डेय के सिर पर लाठी मारने वाला पुलिस कर्मी भी हाफ जैकेट पहने हुए था। पेड़ की आड़ से लाठी लगने के बाद सामने आने वाला पुलिसकर्मी विष्णु ही है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 hours ago