समीर मिश्रा/आदिल अहमद.
लखनऊ। सर्दी के मौसम में रेल ट्रैक चटकने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में एक एक्सप्रेस ट्रेन पलटने से बच गई जबकि ठंड के कारण चटकी रेल पटरी से कामाख्या एक्सप्रेस गुजर गई। बाद में डाउन राजधानी एक्सप्रेस को धीना स्टेशन पर रोका गया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय रेल पथ कर्मचारियों ने चटकी पटरी पर क्लैंप बांधकर पटरी को दुरुस्त किया तब जाकर परिचालन बहाल हुआ।
डाउन लाइन का ट्रैक चटक गया
आज सुबह सवा नौ बजे बरेली के धनेटा रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन का ट्रैक चटक गया। ट्रैकमैन की निगाह पड़ गई, जिससे किसान एक्सप्रेस पलटने से बच गई। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के धनेटा रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। डाउन लाइन के मेन टै्रक से रन-थ्रू गंगा सतलुज किसान एक्सप्रेस को गुजारा जाना था। इसी दौरान ट्रैक चेक कर रहे ट्रैकमैन की नजर चटकी हुई पटरी पर पड़ी। सूचना पर स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को अवगत कराया। इसके बाद किसान एक्सप्रेस को पास कराने के लिए लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को हटवाया और किसान एक्सप्रेस धीमी गति से गुजारा गया। किसान एक्सप्रेस गुजरने के बाद डाउन लाइन पर कॉशन लेकर ट्रैक दुरुस्त किया गया। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।
47 मिनट खड़ी रही राजधानी
गाजीपुर स्टेशन क्षेत्र में गुरुवार की भोर 2:43 बजे डाउन मेन लाइन में 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस गुजरने के बाद रेल पटरी चटक गई। इससे एक घंटे पांच मिनट तक परिचालन बाधित रहा। 47 मिनट तक 12310 दिल्ली राजेन्द्र नगर राजधानी एक्सप्रेस धीना स्टेशन पर खड़ी रही। राजधानी के खड़े होने से दानापुर नियंत्रण कक्ष में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर आननफानन मौके पर पहुंचे स्थानीय रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चटकी पटरी पर क्लैंप बांधकर पटरी को दुरुस्त किया तब जाकर 3:55 बजे भोर में परिचालन बहाल हुआ। सूचना के मुताबिक, 2: 43 बजे डाउन मेन लाइन में भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद पैनल मशीन में डाउन पटरी का सर्किट लाल हो गया। पोर्टर ने पटरी चटकने की जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर डाउन राजधानी एक्सप्रेस को भोर 3:11 बजे धीना स्टेशन पर रोक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने चटकी पटरी पर क्लैंप बांधकर पटरी को दुरुस्त किया तब जाकर 3: 55 भोर में बजे बाधित परिचालन बहाल हुआ।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…