Categories: Health

जन स्वास्थ्य के जुड़ी सुविधाएं रहे दुरूस्त, पूरे जनवरी माह विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा

अंजनी राय.

बलिया : जिलाधिकारी ने कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त रखा जाए। संक्रामक रोग, मलेरिया, कुष्ठ आदि से जुड़े विभाग लगातार क्रियाशील रहे। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व क्लोरीन की गोली का वितरण भी होता रहे। स्वच्छता आम जन के स्वास्थ्य से जुड़ा है, लिहाजा इस पर विशेष फोकर रहे। सफाई का बजट बहुत है और इसका भरपूर सदुपयोग हो।

 कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता के लिहाज के आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनवरी माह में चलने वाले अभियान में विशेष फोकर पहले सभी अस्पतालों पर रहेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एएनएम सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय के परिसर को विशेष तौर पर साफ-सुथरा रखा जाए। ‘स्वास्थ्य पखवाड़ा‘ के 1 से 14 जनवरी तक के पहले चरण में जल निगम, नगर विकास, पंचायती राज, डूडा, नगरीय क्षेत्र के सभी विभाग रहेंगे। दूसरे चरण में 15 जनवरी से शिक्षा विभाग भी जुड़ जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर से लेकर देहात तक सभी पानी टंकियों की सफाई सुनिश्चित कराएं। बैठक में सीएमओ डॉ एसपी राय, सभी एमओवाईसी, सीडीपीओ, डीसीपीएम अजय पांडेय, समाजवेसी सिकंदर खां, अफसर आलम आदि मौजूद थे।

कंटेनर में ही रखें मेडिकल वेस्ट

अस्पतालों से निकल रहे मेडिकल से जुड़े कचरे को निस्तारित करने पर जिलाधिकारी ने विशेष जोर दिया। कहा कि प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी पर लाल व नीले रंग का दो कंटेनर रखा जाए और प्रतिदिन उसका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के पीछे या परिसर में कहीं मेडिकल वेस्ट पड़ा मिलता है। यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है। आगे निरीक्षण में मेडिकल वेस्ट कहीं बाहर मिला तो

खाद्य सामग्री खुले में बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने जन स्वास्थ्य के लिए खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि अधिशासी अधिकारी, नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एक साथ चेकिंग अभियान चलाएं। चेकिंग के दौरान कोई भी दुकानदार खुले में खाद्य सामग्री बेचते हुए मिला तो उसे नष्ट करते हुए तगड़ा जुर्माना लगाया जाए। लोगो से भी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा है खुले में बिक रहे सामान को कत्तई न खरीदें।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

19 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

20 hours ago