Categories: Health

नगवाँ में स्वास्थ्य शिविर के दौरान पांच सौ लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

संजय राय.

दुबहर। दुनिया में स्वास्थ्य से बढ़कर कोई संपत्ति नहीं है । धन संपदा के रहने के बावजूद भी यदि व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं है ,तो वह चाहकर भी दुनिया की सुख सुविधाओं का भोग नहीं कर सकता । उक्त बातें शनिवार के दिन स्व हरे राम पाठक के स्मृति में आदि ब्रहम बाबा के स्थान पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने के बाद नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने कही । उन्होंने इस मौके पर आयोजन समिति के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सच्चे रूप में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ही सच्ची जनसेवा है। इसके माध्यम से समाज के गरीब मजबूर और लाचार तबके का निशुल्क उपचार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो जाता है ।

उन्होंने नगर विधानसभा के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की सलाह समाजसेवियों को दी । इस मौके पर स्वर्गीय हरेराम पाठक की पुत्री डॉ श्वेता पाठक के नेतृत्व में धरोहर संस्था तथा बलिया जनपद के चिकित्सकों ने लगभग पांच सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें निशुल्क दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर दुबहर ब्लाक के प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू एवम प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव में पुण्यतिथि के रूप में इस तरह के आयोजन करने की परंपरा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जनसामान्य को सुविधा एवं लाभ स्थानीय स्तर पर ही मिल जाता है। इस मौके पर मुख्य रुप से सूर्य नारायण पाठक अतुल सिंहअमित शुक्ला बिट्टू मिश्रा रवि शंकर पाठक वशिष्ठ दत्त पांडे अंजनी लाल चौबे पप्पू सिंह राजेश पाठक सतेंद्र पाठक पाठक विष्णु खरवार अनिल गुप्ता मुमताज पिंटू पाठक सतेंद्र पाठक आदि लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता विमल पाठक तथा संचालन रमन पाठक ने किया

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 hours ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

5 hours ago