दानापुर के होली क्राॅस इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के मामले ने अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है । शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने पटना डीएम को टीम गठित कर मामले की जाँच 48 घंटे में पूरी कर रिपोर्ट माँगा है।
ऐसे तो राजधानी के सारे स्कूल पर सीबीएससी ,आईसीएससी बोर्ड के सर्कुलर बेअसर हैं । जब कोई घटना स्कूल मे घटती है तब संबंधित बोर्ड के अधिकारी और प्रशासन बच्चों के अभिभावकों को आँखों में धूल झोंकने के लिए दस दिनों के लिए स्कूलों को बंद करवा कर मामले को ठंडा बक्सा में डाल देते हैं । यह सब घटनाएँ होने पर संबंधित बोर्ड के अधिकारी एवं प्रशासन के लोगों को पैसा कमाने का जरिया नजर आता है । जबकि बोर्ड के सर्कुलर में चालक,कंडक्टर समेत चतुर्थर्गीय कर्मचारी के लिए अलग टाॅयलेट की व्यवस्था करने का आदेश है । हाल ही में गुरूग्राम के एक स्कूल मे एक बच्चा के जघन्य घटना के बाद भी सीबीएससी बोर्ड के स्कूलों ने कोई सबक नहीं लिया, जिसका ताजा उदाहरण होली क्राॅस इंटरनेशनल स्कूल की घटना है ।
गुरुवार की सुबह से ही लोग स्कूल के सामने प्रदर्शन करते नजर आए और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि इसके पहले भी सफाईकर्मी रामजी प्रसाद ने दो और लड़कियों के साथ छेड़खानी किया था और संबंधित बच्ची के अभिभावकों ने स्कूल के प्राचार्य और निदेशक से इसकी शिकायत भी की थी परंतु मामले को रफादफा कर दिया गया था ।गुरुवार के दिन स्कूल के मुख्य द्वार पर हो रहे प्रदर्शन में सांसद पप्पू यादव ने भी भाग लिया । उन्होंने राज्य सरकार से घटना की सीबीआई से जाँच कराने की माँग की ।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में सुपर फ़ास्ट स्पीड में रफ़्तार…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले को लेकर बड़ी खबर सामने…
मो0 कुमेल डेस्क: जालौन में एक नर्स ने चार लोगों पर गैंग रेप का आरोप…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तरकाशी में दशकों पुरानी मस्जिद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच उत्तराखंड…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…