Categories: Politics

आईपीएस व गणतंत्र पार्टी की हुई संयुक्त बैठक में 21 को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय

अंजनी राय.

बलिया।। इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की संयुक्त बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट में की गयी। बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान सहित विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक को सचिव डा. अवैस असगर ने जिला अस्पताल की लापरवाह चिकित्सीय व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला सरकारी अस्पताल में मरीजों को सरकारी खर्च पर शत् प्रतिशत इलाज की गारन्टी होनी चाहिये इसके लिए 21 दिसम्बर को समय 11 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।

आईपीएस के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेश मौर्या ने कहा कि 21 दिसम्बर को जिला अधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन की सफलता हेतु गांव-गांव में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। संयोजक बृजेश यादव बागी ने कहा कि जिला चिकित्सालय के हर दिवारों पर यह लिखवाया गया है कि कोई भी दवा बाहर से न खरीदें, इसके बावजूद भी डा. साहब लोग बाहर की दवा लिख ही देते हैं। जिला अध्यक्ष सुमेर गोंड ने कहा कि देश में शिक्षा व चिकित्सा की एक समान निति व राष्ट्रीय व्यवस्था होनी चाहिये। शिक्षा व चिकित्सा तथा रोजगार हर नागरिक का जन्म सिद्ध अधिकार है।

बैठक में जिला अध्यक्ष सुमेर गोंड, जिला संरक्षक दादा अलगु गोंड, जिला उपाध्यक्ष गुप्तेश्वर गोंड, जिला सचिव का0 नरेन्द्र चौधरी, जिला संगठन मंत्री का0 जैनुद्दीन, भगवान तिवारी, राजेश त्रिपाठी, परशुराम खरवार, ओम प्रकाश गोंड, रामविलास गोंड, लालचंद्र गोंड, राजेश्वर खरवार, चन्द्रशेखर खरवार, त्रिलोकी गोंड, मनोहर गोंड, सरल चौरसिया, अशोक गोंड, राजेश गोंड, शशि भुषण गोंड, तारकेश्वर गोंड, राजीनन्द गोंड, सुशील गोंड, रामसेवक खरवार, अर्जुन गोंड, मुलायम गांड, मदन गोंड, अखिलेश प्रसाद गोंड, अंकुर कुमार गोंड ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता अध्यक्ष सुमेर गोंड तथा संचालक आईपीएस के जिला अध्यक्ष सुरेश साह ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

1 day ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

1 day ago