बलिया। युवा शक्ति संस्थान के तत्वाधान में श्री चैनरामबाबा के समाधि स्थल के प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान 51 जोड़े वैदिक मंत्रोचार के बीच पवित्र अग्नि का फेरे लेकर एक-दूजे के हो गये। मुख्य वेदाचार्य आचार्य दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में प्रकाण्ड विद्वानों ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सभी वर-वधुओं को एक दूजे केसाथ जीवन यापन करने की दीक्षा देकर शादी की रस्म पूरी करायी। शादी के रस्म में किसी प्रकार की व्यवधान पैदा न हो, इसके लिए संस्थान के कार्यकर्ता व सहतवार थाने सहित कई जगह की पुलिस सजग रही।
सभी 51 वर-बधुओ के लिए 51 मंडप बनाया गया था। वैदिक पूजन में किसी प्रकार की कमी न रह जाय, इसके लिए 51 विद्वान पंडित सहयोग कर रहे थे। किसी आगन्तुक को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह पानी व लोगो के बैठने के लिए टेन्ट आदि की व्यापक व्यवस्था की गयी थी। शादी के बाद आयोजक सहतवार पश्चिम टोला निवासी अशोक सिंह बेरुवार पुत्र श्रीकृष्ण सिंह ने कन्यादान कर वर-वधुओं को आभूषण, पलंग, आलमारी, कपड़ा अन्य सामानों के साथ विदाई की। वही क्षेत्र के राजेश्वरदास, परमात्मा पाण्डेय, द्विग विजय चौबे, लल्लन सिंह, धर्मनाथ सिंह काका, नीरज सिंह गुड्डू, हीरालाल वर्मा, बंशी सिंह, राजेश्वर सिंह नेता, राजा सिंह, अवलेश सिंह इत्यादि ने नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…