Categories: BiharCrime

मां-बेटा गैंग – मां ने सुपारी लेकर साइको किलर बेटे से कराये 18 क़त्ल

गोपाल जी,

बिहार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसकी पिछले कई वर्षों से तलाश थी। गिरफ्तार हुआ मोस्ट वांटेड साइको किलर अब तक 18 हत्या कर चुका है। सबसे खास बात यह है कि जिस गैंग में वह काम करता है उस गैंग का नाम मां-बेटा गैंग है। मां सुपारी लेती थी और बेटा लोगों का खून बहाता था। मां, बेटा के साथ-साथ और भी कई लोग इस गैंग में शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

मां बेटा गैंग के मोस्ट वांटेड साइको सीरियल किलर अविनाश श्रीवास्‍तव को गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउद नगर से गिरफ्तार किया गया। पटना एसटीएफ और वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह इस जगह पर छुपा हुआ है। इसके बाद छापेमारी की गई और अविनाश के साथ-साथ सतीश राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान मां-बेटा गैंग का पर्दाफाश हुआ और उसकी मां कंचन देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में फिर आया

पुलिस को अविनाश की तलाश पिछले सप्ताह सेवानिवृत शिक्षक सहदेव राय की हत्या सहित कई अन्‍य मामलों में थी। पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी को अविनाश ने बताया कि उसने ही सहदेव राय पर गोली चलाई थी। वारदात के दौरान उसके साथ साथी सतीश कुमार भी था। उसने बताया कि सहदेव का उसके दोस्‍त धर्मेंद कुमार से झगड़ा था। उसने दोस्ती की खातिर सहदेव की हत्‍या कर दी।

2016 में कस्टडी से हुआ था फरार

आपको बताते चलें कि अविनाश की तलाश बिहार पुलिस को पिछले 1 साल से थी। आज से 1 साल पहले 25 जुलाई को एक बैंक का शटर काटते हुए उसे गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए कस्टडी से भाग गया। अब तक उसने 18 लोगों की हत्या का दावा किया है। और तो और सबसे खास बात यह कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर उसकी ही जिंदगी पर आधारित फिल्म है। अपने गैंग के बारे में खुलासा करते हुए अविनाश ने बताया कि उसकी मां कंचन देवी सुपारी लेती थी और वह अपने गुर्गों के साथ घटना को अंजाम देता था।

मां करती थी मौत की डीलिंग

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंचनदेवी सुपारी लेकर अविनाश की गैरहाजिरी में मामला डील करती थी और अपने बेटे को मोबाइल पर सुपारी लेने की जानकारी देती थी। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ लोगों का हत्या कर देता था। अविनाश के पिता की हत्या पप्पू खां गैंग ने किया था जिसके बाद बदला लेने के लिए अविनाश ने दिनदहाड़े वर्ष 2003 में मोइन खां के सीने में 32 गोली मारी थी। जिसके बाद से वह लगातार लोगों का सुपारी लेते हुए उसकी हत्या करते चला गया और पुलिस उसकी गिरफ्तारी में लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अविनाश ने फिर से 6 लोगों की हत्या की सुपारी ली है और हाजीपुर के बिदुपुर में छुपा हुआ है। सुपारी लेने वाले लोगों में तीन हाजीपुर के और तीन पटना के थे। जिसके बाद पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरु किया और वह गिरफ्तार हो गया।

pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

14 hours ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

14 hours ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

15 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

16 hours ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

16 hours ago