Categories: UP

4 परिवारों को टूटने से बचाया मऊ पुलिस के प्रयास ने.

संजय ठाकुर. 

मऊ। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित महिला थाने में अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुल 30 पारिवारिक मामले आए जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से 12 मामलो का निस्तारण हुआ। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि सात जनवरी 2018 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से रुकमणि और रविशंकर, शकुन्तला और अखिलेश, आरती और देवेंद्र तथा सीता और संदीप ने अपने सभी मतभेद भुलाकर साथ- साथ रहने को राजी हो गए। जिसके चलते आठ परिवारों में रिश्तों में आई खटास दूर हो गई। वही गुंजन और उमाशंकर, बंदना और रामध्यान, अनुज और सुमन, माजिदा खातून और रसीद अहमद, कलावती और भूपेन्द्र, गीता देवी और सोनी यादव, सुमन और केशवर तथा दिलजहां और सेराज के मामले में कोर्ट में विचाराधीन होने तथा पक्षकारों की अनुपस्थिति के चलते मामला निस्तारित कर दिया गया। इस दौरान आठ मामलों में पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया, तथा दस मामलों में एक-एक पक्षकार उपस्थित हुए जिसके चलते बैठक की अगली तिथि सात जनवरी 2018 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में एएसपी शिवाजी शुक्ला के अलावा परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, रत्नेश पांडेय, डा. एमए खान, मौलवी अरसद, इब्राहिम सेवक के अलावा दीवान चंदा सिंह, महिला आरक्षी प्रमिला पटेल, पुष्पा गुप्ता ने योगदान दिया।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

8 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

9 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

9 hours ago