Categories: BiharCrime

मोकामा का कुख्यात श्याम सुंदर यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे,

अनिल कुमार.

पटना : पटना जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मोकामा थाना ने उसकी गिरफ्तारी की है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. शनिवार सुबह मोकामा थाना क्षेत्र से ही उसकी गिरफ्तारी हुई है.

पूर्व मुखिया के घर आया था अपराधी

मोकामा थाना अंतर्गत बरहपुर गांव में पूर्व मुखिया के घर श्याम सुंदर यादव आया हुआ था. इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी हो गई. पुलिस को उसके बरहपुर आने की सूचना मिल चुकी थी. बरहपुर आने की सूचना पर सादे लिबास में मोकामा इंस्पेक्टर कैसर आलम के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने थाम लिया. श्याम सुंदर यादव पूर्व मुखिया के घर से निकलने ही वाला था कि पुलिस के जवानों से उसकी हाथापाई हुई. पुलिस पर उसने पिस्टल तानकर भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. मोकामा थानाध्यक्ष कैसर आलम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस की नाक में कर रखा था दम

कन्हाईपुर निवासी कुख्यात अपराधी श्याम सुंदर यादव ने मोकामा पुलिस की नाक में दम कर रखा था. श्याम सुंदर यादव ने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. कुछ दिनों पहले अपनी विधवा चाची की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर उसने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी. रोजाना वह घोड़े पर सवार होकर हथियार से लैस होकर घूमता था. काफी छापामारी के बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी लेकिन आज सुबह उसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई.

20 से अधिक मामलो में है वांछित

गिरफ्तार श्याम सुंदर यादव पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ 6 मामले पुलिस पर फायरिंग के भी हैं. इसके अलावा हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण भी आरोप पर हैं. 2012 में तत्कालीन थानाध्यक्ष सोनालाल सिंह ने उसे गिरफ्तार किया था. तीन साल जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूटकर बाहर आया और उसके बाद फिर उसने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरु कर दिया था. हाल के दिनों में श्यामसुंदर यादव का आतंक से मोकामावासी परेशान थे ।

pnn24.in

Recent Posts

जुआ खेलने से मना करने पर पुलिस कर्मियों की युवको ने किया बर्बर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…

11 hours ago

राजनीति में नई आस के साथ अपनी ‘आसा’ पार्टी से आरसीपी सिंह शुरुआत करेंगे

अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…

13 hours ago

ट्रेन के आगे कूद कर किया अधेड ने आत्महत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…

13 hours ago