नेपाल – विजय जुलूस पर हुआ पथराव, जमकर बवाल, पुलिस ने किया फायरिग
15 लोग हिरासत में
नेपाल के रौतहट मे सासद मोहम्मद अफताव आलम और विधायक राज किशोर यादव के विजय जूलूस पर पथराव के बाद दोनो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। ये बवाल काफी देर तक चलता रहा, अंततः पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिये हवाई फायरिंग भी करना पड़ा. एक समय तो स्थिति ऐसी हो गई थी कि दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद ने पुलिस को एक कदम पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था. फिर सुरक्षा बलो ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिये कई राउंड हवाई फायरिंग किया.
इस उपद्रव में दो लोगो को गंभीर चोट आई है जिनका इलाज चल रहा है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद पोखरे समाचार लिखे जाने तक मौजूद थे, मीडिया से बात करते हुवे उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिये कुल 8 राउंड फायरिंग करना पड़ा है. उपद्रव कर रहे 15 लोगो को हिरासत में लिया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. वही सूत्रों की माने तो क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. स्थिति तनावपूर्ण परन्तु नियंत्रण में है.