नेपाल. नेपाल देश में लोकतंत्र की बहाली हेतु 7 दिसंबर को होने वाले चुनावो के मद्देनज़र लिये जा रहे तलाशी अभियान में बम और विस्फोटक मिलने से चुनावो के दौरान आतंकी हमले की बढती संभावना को देखते हुवे आज सीमा क्षेत्र में भारत और नेपाल दोनों देशो के सुरक्षा कर्मियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया और लोगो की तलाशी लिया. यही नहीं कई जगहों पर ड्रोन कैमरों की मदद लिया गया और सीमा के पगडंडियों वाले रास्तो पर भी दोनों देशो की सेना ने दिन भर गश्त किया.
भारत – नेपाल का सोनौली बोर्डर सील कर दिया गया है. सील होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रो मे युद्धस्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग में कई जगहो पर साकेट बम मिलने से खलबली और भी बढ़ गई और शंका बलवती देख दोनोंदेशो की सीमा पर सुरक्षा दृष्टिकोण से गश्त तेज़ कर दिया गया. इस दौरान नेपाल पुलिस ने 34 संदिग्ध लोगो को अपने नियन्त्रण मे लिया है ।
भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित शराब की दुकाने बन्द रही। नेपाली कस्टम बन्द रहे और सुरक्षा कर्मी बाडर पर डटे नजर आये।भारत नेपाल के पगडन्डी रास्तो पर दोनो देश के जवान सयुक्त रुप से गस्त करते नजर आ रहे है। नेपाल में सासद और विधायक का चुनाव को सम्पन कराने के लिये दोनो देशो के अधिकारी सर्तक है। पकडन्डी रास्तो पर सेना के जवान डोन कैमरा से निगरानी कर रहे है। ड्रोन कैमरों के द्वारा चिन्हित 8 संदिग्ध लोगो को पकडा भी गया है।
भैरहवा के एस पी और जिला अधिकारी हर एक मोमेन्ट पर नजर रखे है। प्रमूख अतरिक्त महा निरिक्षक (एआईजी) जय बहादुर चन्द ने बताया कि तराई क्षेत्र अतिसम्वेदनशील है और बमो के मिलने से आतंक व काफी शंका बलवती हो रही है . इस दौरान कुल 34 लोगो को नियन्त्रण मे लिया गया है। समानो की चेकिग डाग पुलिस कर रही है। कई जगह डोन कैमरे लगाये गये है पूरी तरह भारत नेपाल सीमा की निगरानी जारी है शंका होने पर पूछ ताछ के बाद ही जाने दिया जा रहा है।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…