फर्रुखाबाद में हाथी के साथ साईकिल और कमल भी चले, पंजा हुआ साफ

रॉबिन कपूर

फर्रूखाबाद। नगरपालिका फर्रूखाबाद से अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड 19232 मतो से हराया है। श्रीमती वत्सला अग्रवाल को 50679 वोट तथा मिथलेश को 31447 मत मिले। कायमगंज नगरपालिका से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार चक ने सपा प्रत्याशी को 1795 वोटो से हराया। सुनील को 6103 तथा जय सिंह 4308 वोट मिले। कंपिल से अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी उदयपाल सिंह यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी को रिकार्ड 5273 वोटो से मात दी। उदयपाल को 6113 एवं कांग्रेस प्रत्याशी रावेज खां को मात्र 840 वोट मिले।जिले में कॉंग्रेस अपना खाता भी नही खोल सकी, सभी को हार का सामना करना पड़ा ।वहीं  विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और खुशी में पटाखे चलाये।

शमसाबाद से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा देवी ने सपा प्रत्याशी को 2091 वोटो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी को 7041 तथा सपा प्रत्याशी शैला फारूखी को 4950 वोट मिले। कमालगंज से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रीती माहेश्वरी ने 719 वोटो से जीत दर्ज की। प्रीती को 2780 तथा निवर्तमान चेयरमैन एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राजबेटी शंखवार को 2061 वोट मिले। मोहम्मदाबाद से सपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरीश कुमार यादव ने भाजपा प्रत्याशी को 640 वोटो से हराया। हरीश को 3156 व भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश कुमार 2516 वोट मिले।

देखिये विस्तृत में फर्रूखाबाद नगरपालिका से अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशियों को कहाँ से कितने मिले वोट :

फर्रुखाबाद सदर पालिका से :

सपा प्रत्याशी श्रीमती दमयंती सिंह को 16619, कांग्रेस प्रत्याशी हाजी अहमद अंसारी को 6610, आम आदमी पार्टी की रेनू कटियार को 1052, लोक दल के रविन्द्र उर्फ बबलू शाक्य को 635, मीना को 1891, जयंती को 1419, निर्मला को 613, रामखिलाडी को 751, सुरेश कुमार को 351, अजय भारती को 317, अनूप को 146, सलमा बेगम को 127 वोट मिले।

कंपिल में :

विमला 599, संतोष 333, बेचेलाल 236, नंदराम 93, प्रदीप कुमार 54, बसपा के ब्रह्मानंद को 48, विवेक को 13, उमाशंकर 22, राधाकृष्ण व राजन को 18-18, राजेश कुमार 15, राजवती 14, सावेज खां 13, सौरभ व आमना बेगम को 7-7, पुष्पा देवी 6, अरविन्द 5, धीरज कुमार शाक्य 3 तथा रविन्द्र व देवेन्द्र को 2-2 वोट मिले।

शमसाबाद में :

बीएसपी की इरशादवी को 2421, कांग्रेस की फराहा 2416, सीता देवी 762, रीना 364, स्वेता 291, अनू 271, जरीना बेगम 243, साहना 237, बीना 152, गीता देवी तथा आसमा बेगम को 98-98 वोट मिले।

कमालगंज में :

सपा की शमा बेगम को 788, बीएसपी की रेनू मिश्रा को 335, लोक दल की सुषमा देवी को 151, आम आदमी पार्टी की नसरीन बेगम को 20, रीतू 494, नीरू गुप्ता 267, अर्चना देवी 120, बिजली किन्नर 111, नितिन 22, गीता 13, सीमा देवी को 9 तथा ज्योति को 6 वोट मिले।

कायमगंज में :

कांग्रेस प्रत्याशी नाथूराम को 658, आम आदमी पार्टी के नेमकुमार को 220, बीएसपी के रामशंकर सिंह को 336, अवधेश कुमार 210, गंगाराम 236, चन्द्रप्रकाश 1882, दिलीप कुमार 229, देवी प्रसाद 349, पप्पू 365, रामसिंह 69, शेर सिंह 235, सतेन्द्र कुमार 345, सुनीत कुमार सिद्धार्थ 2016 व सोनेलाल को 61 वोट मिले।

मोहम्मदाबाद में :

निवर्तमान चेयरमैन अशोक कुमार यादव उर्फ ललुआ को 2492, बीएसपी की भारती देवी को 1492, राजेश कुमार 914, मिथलेश कुमारी 675, संदीप कुमार 527, ववलेश कुमारी 414, उषा 132, बीनू 131, गंगा प्रसाद 72, अर्चना 64, कांग्रेस प्रत्याशी विपिन सैनी को 63, उषा देवी 38, श्यामा देवी 34, राजेश्वरी 22, हरीश कुमार दुबे 20, बालगोविन्द 19, स्वेता 14, राममूर्ति 9 एवं विशुनदयाल को 8 वोट मिले।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *