सिवान जिला मुख्यालय के महादेवा रामदेव नगर निवासी पप्पू यादव के हत्या कांड के मुख्य आरोपित रोबिन ने सोमवार को पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच नगर थाना व महादेवा ओपी थाना पुलिस के निगरानी में उसे सिवान के मंडल कारा भेज दिया गया।
बता दें की पप्पू यादव की हत्या बिगत 12 दिसम्बर की देर शाम महादेवा ओपी थाना के मिश्रा वस्त्रालय वाली गली में गोली मार दी गई थी।इस घटना में रोबिन व करन समेत दो अज्ञात को मृतक के बड़े भाई नागेंद्र कुमार यादव के बयान पर नामजद किया गया था।फरार रहने के कारण महादेवा ओपी थाना प्रभारी फेराज हुसैन ने बीते दिन न्यायालय के आदेश पर दोनो आरोपियो के घर पर इस्तेहार चिपका दिया गया था पुलिस अभी कुर्की की तैयारी न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा में थी कि तब तक हत्या कांड के एक नामजद आरोपित रोबिन ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
उधर, एएसपी कार्तिके शर्मा ने कहा कि फरार चल रहे करन के घर की कुर्की जप्ती एक दो दिनों के अंदर हर हाल में न्यायालय के अनुमति पर कर ली जायेगी।वही दो अज्ञात लोगों की भी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिये एसआईटी टीम को लगाया गया है।श्री शर्मा ने कहा कि न्यायालय के अनुमति पर तुरन्त जेल भेजे गये रोबिन को रिमांड पर लिया जायेगा
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…