Categories: Others StatesUP

राजस्थान से नौ माह पूर्व गायब युवती का शव एसआरएन में मिला

आफताब फारुकी.
इलाहाबाद। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में विगत दिनों उपचार के लिए भर्ती करायी गई एड्स और एचआईवी रोग से पीड़ित राजस्थान की युवती ने दो दिन पूर्व दमतोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना पर मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे उसके परिजनों कहना है कि वह नौ माह से गायब थी। राजस्थान के भरतपुर जनपद के सवार थाना क्षेत्र के लुसवाई गांव निवासी निट्ठल की 22 वर्षीय बेटी बेबी लगभग नौ माह अचानक गायब हो गई। उसके बाद से परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि बताया जा रहा है कि उसे कोतवाली पुलिस ने सितम्बर माह में रेडलाइट इलाके से बरामद करके अदालत में पेश किया था। जिसे नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर 23 सितम्बर 2017 के अनुपालन में नारी निकेतन खुल्दाबाद भेज दिया गया। जहां उसकी विगत दिनों तबियत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए पहले जिला चिकित्सालय मोती लाल नेहरू में भर्ती कराया गया। जहां से हालत बिगड़ने के बाद स्वरूपरानी नेहरू में 20 दिसम्बर को भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान 24 दिसम्बर की रात मौत हो गयी।

चिकित्सकों ने उसके शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उसकी मौत की सूचना खुल्दाबाद थाने को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए उसके परिजनों की राह जोहने लगी। हालांकि शहर में रहने वाले रम्मन यादव नामक व्यक्ति ने फोन से मृतका बेबी के भाई गोपाल को 25 दिसम्बर को दी। जिसकी सूचना पर मंगलवार दोपहर पहुंचा और उसकी पहचान किया। मृतका के भाई का कहना है कि बेबी नौ माह पूर्व मार्च में घर से अचानक लापता हो गई। इस सम्बन्ध में हम लोगों ने सरपंच को दे दिया था। लेकिन उसके बाद से उसकी कोई सूचना हम लोगों को नहीं हुई। उसकी मौत एवं बरामदगी की सूचना इलाहाबाद पुलिस प्रशासन ने दिया। क्षेत्राधिकारी प्रथम शिवराज ने कहा कि इस सम्बन्ध में मुझ कोई जानकारी नहीं है। जिस समय उसकी बरामदगी हुई वह यहा तैनात नहीं थे।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

51 mins ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

3 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago