Categories: NationalUP

राजधानी एक्सप्रेस मे टला बड़ा हादसा, बचे बाल बाल सभी यात्री

तबज़ील अहमद

कौशाम्बी : इलाहाबाद मण्डल के नगर पालिका भरवारी रेलवे स्टेशन से ट्रेन नम्बर 22824 न ई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी के इंजन मे आयी अचानक खराबी जिनके चलते ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन। वही ट्रेन के अचानक रुकने से सभी यात्रियो मे मची हड़कम्प। उधर इलाहाबाद के अधिकारियो को सूचना मिलते ही ट्रेन की स्थिति जानने मे होड़ लग गयी।
लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ ने आज फिर रेलवे मे बड़ा हादसा होने के बचा लिया।

मामले की जानकारी भरवारी स्टेशन मास्टर जी पी सिंह को हुई उन्होंने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियो को बताई जिसके बाद मेन डाउन लाइन पुरी तरह बाधित की गयी। और राजधानी को मेन लाइन से भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर अगले स्टेशन मनोहरगंज मे खड़ी मालगाड़ी के इंजन के सहारे लगाया जिसके बाद मेन लाइन को सुचारु रुप से चलाया गया। इन सभी प्रकिया मे दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी लगभग 2 घण्टे खड़ी रही। वही राजधानी अपने निर्धारित समय से 6 घण्टे विलम्ब से चल रही थी।

जाने कब क्या हुआ

भरवारी रेलवे स्टेशन मास्टर के अनुसार, सुबह 10:39 पर भुवनेश्वर राजधानी के इंजन के मोटर संख्या 3 से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसके बाद इंजन का चक्का पुरी तरह जाम हो गया। अगले स्टेशन मनोहरगंज से मालगाड़ी का इंजन 12:25 पर आया जिसके बाद राजधानी को अपने गतंव्य भुवनेश्वर के लिये 12:45 पर भरवारी स्टेशन से रवाना किया गया। राजधानी मे खराबी होने की सूचना पर उधर अधिकारियो मे जहा हड़कम्प मची हुई थी, इधर ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियो को काफी परेशानियो का समाना करना पड़ा।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

11 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

12 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

12 hours ago