Categories: UP

मतगणना के दौरान उपद्रव कर रहे भाजपाई कार्यकर्ताओ पर लाठिया बरसना पड़ा महंगा, गिरी कोतवाल पर गाज

हर्मेश भाटिया

रामपुर : मतगणना के दौरान भाजपाइयों पर लाठीचार्ज करने के मामले में गंज कोतवाल सुशील कुमार वर्मा पर गाज गिर गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल अभी किसी अन्य की तैनाती नहीं की है। उनका चार्ज एसएसआइ लक्ष्मी शंकर शर्मा पर रहेगा। निकाय चुनाव के लिए पहली दिसंबर को मंडी समिति में मतगणना कराई गई थी। इस दौरान भाजपाइयों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। वार्ड 21 से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में दोबारा मतगणना कराने को लेकर भाजपाइयों ने मांग रखी थी, जिसे अफसरों ने मान भी लिया था। बाद में दूसरे सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोध कर दिया।

इसी को लेकर भाजपाइयों और सपाइयों में मारपीट होने लगी। भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी दीपा गुप्ता के पति भारत भूषण गुप्ता भी आ गए, जिस पर भाजपाइयों में जोश भर गया। उन्होंने विरोध तेज कर दिया। इस पर पुलिस ने भाजपाइयों को लाठियां भांजकर खदेड़ दिया। प्रत्याशी पति भारत भूषण गुप्ता और भाजपा नगराध्यक्ष संजय चंद्रा लाठी लगने से चोटिल हो गए थे। पुलिस के इस एक्शन पर भाजपाइयों ने नाराजगी जताई और मतगणना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए थे। पुलिस द्वारा सपाइयों का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया। बाद में इस मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान से की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक सुधा ¨सह को सौंपी। अभी जांच चल रही है । एसपी ने बताया कि गंज कोतवाल को लाइन हाजिर कर diya

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

5 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

5 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 hours ago