Categories: Crime

बहन संग सामूहिक बलात्‍कार का वायरल “वीडियो” भाई ने देखा और फिर…

गोपाल जी,

जरा सोचिए कि इससे खौफनाक और क्‍या हो सकता है जब एक भाई को अपनी ही बहन के बलात्‍कार का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। शायद कुछ नहीं। लेकिन एक ताजा मामला बिहार के खगडि़या जिले में सामने आया एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार का वीडियो इंटरनेट पर वायरल मिला और देखने वाला उसका अपना सगा भाई था। घटना 20 दिसंबर की है जब पीडि़ता ट्यूशन से घर वापस लौट रही थी। उसी वक्त रास्ते में चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और फिर बारी-बारी से बलात्‍कार किया। इस दौरान इसका वीडियो भी बना लिया गया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

अपहरण कर मंदिर ले गए और रखा शादी का प्रस्‍ताव, नहीं मानी तो…

रास्‍ते से लड़की को अगवा करने के बाद आरोपी उसे मंदिर ले गए। मंदिर में चारों आरोपियों में से एक जिसका नाम ​अभिनव है उसने लड़की से जबरदस्ती शादी करने की बात कही। इस बात के लिए लड़की तैयार नहीं हुई और वो वहां से भागने लगी। तभी चारों आरोपियों ने उसे दौड़ाकर पकड लिया और उसे पास में ही एक कमरे में लेकर गये जहां चारो ने उस मासूम लड़की के साथ बारी बारी से बलात्कार किया।

बनाया बलात्‍कार का वीडियो

इतना ही नहीं, उस दौरान उन्होनें बलात्कार का वीडियो भी बनाया। अश्लील वीडियो बनाने के बाद चारों ने लड़की को धमकी दी कि, वो इस बात का जिक्र किसी से न करे। अगर वो किसी को कुछ बतायेगी तो वो ये वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे। दरिंदो की धमकी से लड़की सहम गयी। फिर आरोपियों ने लड़की को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गये।

कुछ दिन बाद इंटरनेट पर डाल दिया वीडियो,

किसी तरह लड़की अपने घर पहुंची लेकिन उसने किसी से भी आप बीती नहीं बतायी। लेकिन उन दरिंदों ने वो अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया। बीते दिनों बलात्कार का वो वायरल वीडियो लड़की के भाई ने इंटरनेट पर देखा तो उसके पांवों के नीचे से जमीन खिसक गयी। उसने तत्काल इस बात को अपनी बहन से पूछा तब जाकर मामला खुला। इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजन पुलिस में इस बात की शिकायत की। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया। इसके अलावा लड़की की शिनाख्त पर पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

8 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

8 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

10 hours ago