Categories: Politics

शपथ ग्रहण के पूर्व निकला जाति प्रमाण पत्र गलत, पेशोपेश में है प्रशासन

हर्मेश भाटिया.

संभल. नगर निकाय चुनाव संपन्न होते ही बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। संभल नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम शाह पत्नी शादाब खां का जाति प्रमाण पत्र फर्जी निकला है। उप जिलाधिकारी संभल की जांच में नीलम शाह की जाति शेख निकली है। जबकि उन्होंने चुनाव नामांकन में दाखिल शपथ पत्र के साथ अपनी जाति शेख ढपली का उल्लेख किया था। जांच अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी संभल को सौपीं रिपोर्ट में स्पष्ट है कि यह जाति आरक्षित वर्ग की सूची में नही आती और नीलम ने झूठे साक्ष्यों का सहारा लेकर पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट से चुनाव जीता है। जबकि उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों में भी सिर्फ शेख जाति ही दर्ज पाई गई है।

बताते चलें कि चुनाव के तुरंत बाद कुछ भाजपाईयों ने नीलम के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार देते हुए जांच की मांग की थी। हालांकि इस जांच रिपोर्ट से बसपा को आने वाले दिनों में बड़ा नुकसान हो सकता है। फ़िलहाल जिला प्रशासन कल प्रस्तावित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर पसोपेश में है और चुनाव आयोग से गाइड लाइन लेने की तैयारी कर रहा है। इधर, भाजपा कार्यकर्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ जल्द धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का दवाब बना रहे हैं। वहीं, संभल प्रशासन अमरोहा के डीएम को नीलम का जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले लेखपाल आदि के खिलाफ कार्यवाई को पत्र भेज रहे हैं। बता दें नीलम शाह मूल रूप से अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील की रहने वाली हैं।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

13 hours ago