Categories: UP

बलिया आंचलिक समाचार संजय राय के साथ

दुबहड़।क्षेत्र के कमला देवी बाजोरिया डिग्री कालेज में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया। नामंकन 10 दिसम्बर तथा चुनाव 19 दिसम्बर को होगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेशर डॉ अभिषेक आर्य को छात्रसंघ चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन की तिथि 10 दिसम्बर,नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसम्बर,नामांकन वापसी की तिथि 12 दिसम्बर और मतदान 19 दिसम्बर को सम्पन तथा तुरंत मतगणना के बाद विजयी प्रत्यासियो को सपथ भी दिलाया जाएगा।

पिकप के धके से एक उट मरा, दो लोग घायल
अनिल सिहं रामगढ़ ।
रामगढ़ (बलिया) सोमवार को लगभग 4,30 बजे भोर में हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ में स्टेट बैकं के पास तेजगति से बैरीया की तरफ जा रही पिकप की जोरदार टकर से एक उट की जगह पर ही मौत हो गयी। और उट सवार दो लोग रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर दिघार निवासी वकील मिया 30 वर्ष और अलाउदीन 60वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गये। तथा पिकप सवार एक ब्यक्ति वही गिरके बेहोस हो गया । और पिकप वाला पिकप लेके भाग गया ।आस पास के लोगो ने फोन से 108 एम्बुलेन्स और 100 न0 पुलिस एवं स्थानीय चौकी के पुलिस को बुलाया मोके पर पहुचे सीपाही कमलेश सिहं ,ब्रजेश यादव , ने घायलो को निजी वाहन से इलाज के लिए भेजा।घण्टो बाद 108 एम्बुलेन्स घटना स्थल पर नही पहुची ।

दुबेछपरा में लाखो का बना पी0 एस0 सी0 केवल सो पीस ।
रिपोटर अनिल सिहं रामगढ़ ।
रामगढ़ (बलिया) क्षेत्र के दुबेछपरा में लाखो रुपये का बना प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की बिलडिंग केवल सो पीस बनकर रह गयी है ।यहा के लोगो को आज भी अपने इलाज के लिए बैरिया या बलिया का चकर लगाना पड़ता है ।नही तो आस पास के झोला छाप डाक्टरों से इलाज कराना पड़ता है ।और अपने पैसों का दोहन कराना पड़ता है । फिर भी समस्याये जस की तस पड़ी रहती है ।आखिर गरीब तबके के लोग करे तो क्या करे ।लाचारी में इनकी सुनने वाला कोई नहीं होता है।ऐसी ज्वलन्त समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नही जाता है । उदयी छपरा गांव के आलोक सिंह, बिटुल सिंह , दीपक सिह ,राज कीशोर उपाधया , बिनय सिंह , मुन्ना यादव ,सहित अनेक लोगो का कहना है। की जब से यह अस्पताल बना कभी भी यहा के लोगो को इस अस्पताल का लाभ नही मिला ।जबकि कागज में डाक्टर, फार्मासिस्ट,सफाई कर्मी, सहित कयी कर्मचारी मौजूद हैं ।सरकार द्वारा लाखो खर्च के बावजूद यहा का प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र केवल सो पीस बनकर रह गया है ।और अस्पताल का पुरा परिसर जंगल झाड़ से भरा हुआ है ।और तो और अस्पताल चालु होने से पहले ही इस बिलडिंग के कयी रुम एवम खिड़की के दरवाजे गायब है।लोगो की माने तो इस बिलडिंग को बनाकर सरकारी धन का बन्दर बाट ही किया गया है ।इससे आस पास के लोगो को कोयी लाभ नही है ।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

3 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago