मऊ : समाजवादी पार्टी ने विधुत दरों में वृद्धि, बुनकरों के उत्पीड़न समेत सात मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित किया गया। समाजवादी पार्टी ने धरने के माध्यम से आवाज बुलंद किया कि देश में भाजपा की आर्थिक नीतियों के चलते नोटबंदी और जीएसटी के कारण आम जनता बुरी तरह परेशान है। महंगाई दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अभी प्रदेश में नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिस तरह बिजली की दरें बढ़ाकर घरेलू अर्थव्यवस्था पर चोट की है उससे लोगों की कमर टूट गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों और विशेषकर किसानों को मिलने वाली बिजली की दरों में अचानक हुई बढ़ोतरी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रदर्शन है। पूरे प्रदेश में लोग इसको लेकर आक्रोशित हैं। समाजवादी पार्टी की मांग है कि विद्युत दरों में वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार के समय की जनहितकारी व्यवस्थाओं को द्वेष की भावना के उद्देश्य से व्यवस्थाओं को बदलने अथवा समाप्त करने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी है। भाजपा की कुरीतियों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। पावर कारपोरेशन भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है बिजली विभाग को घाटे से उबारने के लिए विभागीय भ्रष्टाचार, विद्युत चोरी, लाइन लॉस, कम करने के बजाए बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि करके गरीबों किसानों और कमजोर वर्ग को अपना शिकार बनाया जा रहा है।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व के समय समाजवादी सरकार द्वारा विद्युत उत्पादन का बुनियादी ढांचा खड़ा किया गया था, उनके समय विद्युत उत्पादन क्षमता 8500 मेगा वाट से बढ़ाकर 16500 मेगा वाट हो गया था, समाजवादी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 16 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की थी। सोलर उर्जा के कई प्लांट लगे थे, कई तापीय विद्युत परियोजनाएं चालू की गई थी। कई शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के साथ साथ लाइन लॉस रोकने के उपाय किए गए थे।
समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों, गाँव और समाज के कमजोर वर्ग के हितों को प्राथमिकता दी है। उनके साथ भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार द्वारा गरीबों और किसानों को दंडित किए जाने वाले व्यवहार का समाजवादी पार्टी कड़ा विरोध करती है। समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि म्ऊ जनपद के मधुबन थाना स्थित मर्यादपुर में स्वर्ण व्यवसाई अशोक निरंकारी की निर्मम हत्या एवं लूटपाट का पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। सपा के सभासद प्रत्याशी वार्ड नंबर 22 के सईद अहमद पुत्र निषाद अहमद पर बीएलओ के साथ मारपीट का फर्जी मुकदमा वापस हो। फ्लैट रेट के पास बुक वाले बुनकरों को घरेलू कनेक्शन के लिए अलग से पासबुक के लिए बाध्य न किया जाए। किसानों के कर्ज माफी के सवाल पर बैंक प्रबंधक व कर्मचारी 50% धन उगाही करके खाते में चढ़ाना प्रचलन बंद हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोठा का निर्माण कार्य सपा सरकार के जाने के बाद बन्द पड़े काम को तत्काल पूरा कराया जाए। सप्लाई विभाग द्वारा कोटेदारों का उत्पीड़न व अवैध वसूली बंद हो। ग्राम सभा अलीनगर ब्लाक कोपागंज में क्षमता वृद्धि के अंतर्गत 100 से 250 केवीए का पास ट्रांसफार्मर तत्काल लगाया जाए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरज राजभर, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद यादव, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, नगर उपाध्यक्ष शंभू शंकर, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, अनिरुद्ध कुमार गुप्ता, दिनेश रावत, जय नाथ यादव, विजय नारायण यादव, वंश राज यादव, रामधनी यादव, हाजी इरफान अंसारी, राम शब्द यादव, संध्या यादव, शैलेंद्र यादव, सतीश यादव, रमेश दुबे, रामप्रकाश, धीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…