लेखपालो के खिलाफ लिया एसडीएम कादीपुर ने एक्शन, तो हुई चहुओर चर्चा
हरिशंकर सोनी
सुलतानपुर (कादीपुर) – आखिकार मुख्यमन्त्री के आदेशो का पालन करते नजर आये एसडीएम सदर ताबड़तोड़ एक्शन पर सदमे मे पड़े लेखपाल. तीन लेखपाल हुए सस्पेंड. आदेश की अवहेलना का मामला पिछले कई वर्ष से इसी तहसील में है जमे. बेश कीमती जमीनों पर अवैध कब्ज़े के लगते रहे है आरोप. सुल्तानपुर एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय ने तहसील सदर के तीन लेखपाल क्रमशः गिरधारी लाल यादव को कस्बा क्षेत्र, अशोक कुमार सिंह को हसनपुर व शशि कुमार को बासी क्षेत्र से शिकायतों के चलते तबादला किया, ये चार्ज देकर अपने नए क्षेत्र में जाने के बजाय जमे रहे ,यहां पर कार्य प्रभावित न हो चन्द्र देव सिंह, कृष्ण कुमार दुबे, योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने चार्ज ले लिया है।
आदेश के उल्लंघन पर एसडीएम ने एक्शन लेते हुए जब सस्पेंड कर दिया गया तो कुछ नेताओं व अफसरों से दबाव डालना शुरू कर दिया, लेखपालो में गिरधारीलाल व अशोक सिंह यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है,सूत्रों की माने तो ये लेखपाल अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते है अफसरों के आदेशों को न मानना इनकी आदतों में शुमार है,बताते चले कि डीएम हरेन्द्रवीर को सूचना मिली थी कि कस्बा में बेशकीमती जमीन पर कब्जा हो रहा है जांच करने गये लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में डीएम को बताया कि कोई कब्जा नही हो रहा है जिसकी गहन छानबीन के लिए तत्कालीन तहसीलदार जितेंद्र गौतम को जांच मिली वे मौके पर गए तो पता चला कि निर्माण हो रहा है उस दौरान इनके खिलाफ एक्शन लेने का निर्देश डीएम ने दिया था, लेकिन कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गई। इधर तबादले का जब आदेश हुआ तो लेखपाल तबादला रुकवाने के लिये न्यायालय की शरण में चले जाने की सुचना प्राप्त हो रही है। एसडीएम द्वारा लिए एक्शन की चंहु ओर चर्चा है