Categories: Sports

भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से दिया पटखनी.

अंजनी राय.

भारत और श्रीलंका के बीच कटक में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 93 रनों से हरा दिया। टी-20 में यह टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत की ओर से दिए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 16 ओवर में महज 87 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह से भारत ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए यजुवेन्द्र चहल को मैन ऑफ दा मैच दिया गया।
भारत की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत भी ज्याद अच्छी नहीं रही। महज 15 रन के कुल स्कोर पर तेज गेंदबाज उनादकद ने ओपनर डिकवेला 13 को राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद थरंगा 23 ने कुशल परेरा 19 के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया, लेकिन 39 रन के कुल स्कोर पर चहल ने थरंगा को धोनी के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ दिया।
इसके बाद चमीरा 12 को छोडकऱ श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम महज 87 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के सात खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की ओर से यजुवेन्द्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने तीन, कुलदीप यादव ने 2 व जयदेव उनादकद ने एक विकेट लिया।
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा व के एल राहुल ने पारी की शुरआत की, लेकिन भारत की शुरआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 17 रन बनाकर मैथ्यूज की बॉल पर चमीरा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल ने श्रेयष अय्यर 24 के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया।
इस दौरान अय्यर तेज गेंदबाज फर्नाण्डो की बॉल का समझ नहीं सके और विकेट कीपर डिकवेला को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह परेरा की स्लोअर बॉल पर गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए। बाद में बल्लेबाजी पर आए मनीष पांडे नाबाद 32 ने महेन्द्रसिंह धोनी नाबाद 39 के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 180 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज, परेरा व फर्नाण्डो ने एक-एक विकेट लिया।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

15 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

16 hours ago