पीएम मोदी ने सुशील मोदी से किया तेजप्रताप यादव की धमकी का जिक्र, पूछा शादी बढ़िया रही ना
गोपाल जी.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के शपथ समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी पहुंचे थे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी ने सभी आगंतुकों से एक-एक कर मुलाकात की और सुशील मोदी से मुलाकात के दौरान रुककर पीएम मोदी ने उनसे कुछ पूछा था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं थी। अब सुशील मोदी ने ही ट्वीट कर खुलासा किया है कि आखिर पीएम मोदी ने उनसे क्या पूछा था।
‘तेजप्रताप की धमकी के बाद भी बेटे की शादी ठीक से हो गई ना’
पीएम मोदी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से क्या पूछा होगा? इस कयास का खुलासा करते हुए सुशील मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने मेरे बेटे उत्कर्ष की शादी के बारे में पूछा कि तेजप्रताप की धमकी के बाद भी बेटे की शादी ठीक से हो गई ना….बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटी की शादी में हंगामा करने की धमकी दी थी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर आलोचना हुई थी।
लालू यादव शादी में शामिल हुए थे
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी के बेटे की शादी पटना में संपन्न हुई। शादी में शामिल होने के लिए सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव को भी आमंत्रित किया था मगर इस आमंत्रण से तेज प्रताप इतने नाराज हुए थे कि उन्होंने इस शादी में घुसकर तोड़फोड़ करने की धमकी तक दे डाली थी मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और सुशील मोदी के बेटे की शादी शांतिपूर्ण तरीके से हो गई थी। हालांकि तेजप्रताप के पिता और राजद सुप्रीमो लालू ने कहा था कि तेजप्रताप शादी में कुछ नहीं करेगा। बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद शामिल हुए थे और सुशील मोदी के बेटे और बहू को उपहार में एक लिफाफा भी दिया था।
तेजप्रताप ने कहा था मोदी अंकल शादी करवा दो
तेजप्रताप यादव ने उसके बाद सुशील मोदी को अपने लिए भी लड़की खोजने की बात कही थी। तेजप्रताप की इस बात पर सुशील मोदी ने कहा था कि अगर वो मेरी तीन शर्त मान लेंगे तो उनके लिए भी वो लड़की ढूंढ देंगे।