अन्जनी राय / संजय ठाकुर
मऊ। कोतवाली पुलिस एवं मऊ यातायात पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के युवाओं को यातायात नियम के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में नगर व कोतवाली क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यातायात जागरूकता से सम्बंधित इस मोटर साइकिल रैली का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी घोसी अरशद जमाल सिद्दीकी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मोटरसाइकिल रैली की एक अहम बात यह थी कि इस रैली में मोटरसाइकिल सवार सभी चालक हेलमेट पहने हुए थे जो कि युवाओं को यह संदेश दे रहे थे कि मोटरसाइकिल चलाते समय हम सभी को हेलमेट पहना चाहिए जो हमारे स्वयं की सुरक्षा के हित मे है। साथ ही हम लोगो को यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए! कोतवाली परिसर से यातायात मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का शुभारंभ हुआ शुभारंभ के उपरांत यह रैली मधुबन मोड़ होते हुए करीमुद्दीनपुर से वापस हुई तथा नगर मझवारा मोड होते हुए पुनः कोतवाली परिसर में आकर समाप्त हुई।
जागरूकता रैली के दौरान स्वर प्रथम कोतवाल डीके श्रीवास्तव अपनी गाड़ी से लोगो को यातायात नियमो के विषय मे जागरूक कर रहे थे। रैली समाप्ति के उपरांत कोतवाली यातायात प्रभारी एमपी सिंह ने जागरूकता रैली में भाग लिए हुए युवाओं को यातायात सम्बन्धी नियमो की शपथ दिलाई । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी घोसी अरशद जमाल सिद्दीकी ने वार्ता के दौरान बताया कि इस जागरूकता रैली से समाज मे यातयात नियमो के प्रति एक नया सन्देश जाएगा। इस यातायात जागरूकता रैली के आयोजक युवा समाजसेवी आकिब सिद्दीकी ने कहा कि हम लोग इस रैली के माध्यम से युवाओं को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई थी। क्योंकि इस समय देखा जा रहा है कि युवा वर्ग ही मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कम करते है । इस लिए उन लोगो को मेरा संदेश के माध्यम से आग्रह कर रहा हूँ कि हेलमेट पहनने से आप की स्वयं की सुरक्षा है जो कि आपके हित में है । अंत मे इस यातायात जागरूकता रैली में आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…