Categories: International

उत्तर कोरिया के लिए यूएन के विशेष दूत के दौरे का दक्षिण कोरिया ने किया स्वागत

शेख जव्वाद 

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नोह क्यो दाक ने यूएन महासचिव जेफ़्री फ़ेल्टमन के कोरिया प्रायद्वीप के संकट के शांतिपूर्ण समाधान की प्राप्ति के मार्गों की समीक्षा के लिए प्यूंग यांग के दौरे का स्वागत करते हुए बल दिया कि सियोल सरकार इस संकट के हल के लिए हर कोशिश का समर्थन करती है।

इस बात में शक नहीं कि दक्षिण कोरिया की सरकार अच्छी तरह जानती है कि उत्तर कोरिया के परमाणु व मीज़ाईल मामले के हल का एक मात्र रास्ता संबंधित पक्षों के बीच बातचीत है। क्योंकि किसी भी संभावित जंग छिड़ने की स्थिति में दक्षिण कोरिया और जापान उत्तर कोरिया के मीज़ाईल भंडार के निशाने पर होंगे और सबसे ज़्यादा नुक़सान उठाएंगे। यही वजह है कि दक्षिण कोरिया जापान से ज़्यादा कोरिया प्रायद्वीप के राजनैतिक मार्ग से हल का समर्थन कर रहा है। लेकिन कोरिया प्रायद्वीप के संकट के लिए छह पक्षीय बातचीत या द्विपक्षीय या कई पक्षीय बातचीत शुरु होने की पृष्ठिभूमि तय्यार होना सबसे अहम है। क्योंकि दक्षिण कोरिया और जापान क्षेत्र में अमरीका के दो घटक देश के रूप में संयुक्त सैन्य अभ्यास के आयोजन और दक्षिण कोरिया में थाड मीज़ाईल तंत्र के लगाने की वजह से क्षेत्र में शांति क़ायम करने में मदद करने से ज़्यादा क्षेत्र की सुरक्षा के पहले से ज़्यादा ख़तरनाक होने में सहायक बन रहे हैं।

बहरहाल ऐसे समय जब कोरिया प्रायद्वीप और पूर्वी एशिया की सुरक्षा स्थिति संवेदनशील है और अमरीका क्षेत्र में अशांति व अविश्वास की भावना को भड़का रहा है, संयुक्त राष्ट्र संघ अधिक सक्रिय रोल निभाकर कोरिया प्रायद्वीप में शांति व सुरक्षा क़ायम करने में मदद कर सकता है। क्षेत्र के देशों की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ के इस रोल का स्वागत होना, इसकी सफलता में मददगार बन सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago