जावेद अंसारी
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू होने से अब एक क्लिक पर विभाग को पल-पल की जानकारी मिल रही है. नई व्यवस्था लागू होने के बाद 2 दिन में करीब 19 हजार लोगों ने अपने संपत्ति की ऑनलाइन रजिस्ट्री कराई हैं. इसमें 200 से अधिक रजिस्ट्री लखनऊ में हुई हैं. प्रदेश में 15 सितंबर को 9 मंडलों के 40 जनपदों में ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू की गई थी. इसके बाद 5 दिसंबर से इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया.
नई व्यवस्था में लोगों को समस्या न हो इसके लिए निबंधन भवन, उप निबंधक कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. सहायक महानिरीक्षक, निबंधन एसके त्रिपाठी कहते हैं कि रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन में 10 से 15 मिनट और इसके बाद निबंधन कार्यालय में प्रक्रिया पूरी करने में 5 मिनट का समय लग रहा है. इस तरह रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया सिर्फ 15 से 20 मिनट में पूरी हो रही है. इसके अलावा पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है.
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…