Categories: UP

सोचने समझने की शक्ति बनने से समस्या का निवारण सम्भव-प्रो. मनोज दीक्षित

उमेश गुप्ता.

बिल्थसरारोड। स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली में मंगलवार को आयोजित रजत जयन्ती समारोह (सिल्वर जुबली) के मुख्य अतिथि डाक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविश्यालय फंैजाबाद के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने आयोजित समारोह के आयोजन को देख भाव विभोर हो गये और अपनी बचपन की याद को ताजा करते हुए कहा कि काश! मेरा बचपन दोबारा मिल जाता और मैं संेट जेवियर्स जैसे स्कूल में अपना एडमिशन करा लेता। कहा कि हम लोगों के समय में आज के समान शिक्षा की गुणवत्ता नही थी। जितनी अच्छी ब्यवस्था आज हो गयी है। कहा कि आज के समय में दहेज को लेकर बेटियां बोभ बनने लगी हैं। भ्रूण हत्या रोकने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। एनसीसी को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए कहा कि वह महिलाओं को सम्मान देना सिखाती है। यदि हम आप नही चेते तो समाज का भविष्य विगड़ने की अपेक्षा बनता दिखायी नही देता।

उन्होने कहा कि ईश्वर किसी मानव का यदि एक मार्ग बन्द करता है तो दूसरे मार्ग के लिए इन्डीकेट कर देता है। और वह समस्या स्वतः सुलझ जाती है। इसकी पहचान जब ही आप कर पायेगें जब आपके पास सोचने समझने की शक्ति होगी। यह शक्ति विद्या के असम्भव है। समाज के अन्दर मानवीय विचारधारा रखते हुए अपने बच्चों के भविष्य के लिए उन्हे भी अच्छी नसीहत देने का कार्य करें। उन्होने सेंट जेवियर्स स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं की ओर संे प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा और यह कहा कि सगसे अच्छा लगा कि शत्-प्रतिशत तादात में अपने पूरे परिवार के साथ अभिभावकगण इस आयोजन में भाग लिये है।

विशिष्टि अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद में मानव संसाधन विकास विभाग की उप निदेशक डाक्टर विमला व्यास ने कहा कि शिवाय ईश्वर के किसी कोई सशक्त नही बना सकता है। ईश्वर के अलावे दूसरा कोई सशक्त लही बना सकता, आप खुद सशक्त है देश में कानून से ब्यवस्था सुधर नही सकती। जब तक हम आप अपनी सोच न बदलंे एक-एक ब्यक्ति को बदलने पर ही दूसरों के बदलने की उम्मीद की जा सकती है। और वह दुनिया इतनी खुशिया भीरी होगी कि आप उसमें रहना चाहेगें और आप 100 साल नही 200 साल जीना चाहेगें। 70 साल में हम बनने के बजाय अपनी सोच को बिगाड़ते जा रहे हैं। बेटी-बेटियों में कोई अन्तर न करें। बहू को भी बेटी का दर्जा दे। जिस दिन बहू को बेटी बना लेगें पूरी दुनिया खूब सूरत हो जायेगी। आये दिन महिला उत्पीड़न, भ्रूर्ण हत्याओं की घटनाये होने लगी है। कोई मानव जीवन में चाहे जितनी डिग्रियां हासिल कर लें इसका कोई मतलब नही दंुनिया से हटकर जब तक राह मे पत्थरों को काट कर अपना रास्ता जैसे अपने को नही बनायेगें। तक तक वह ब्यक्ति साहसी नही कहला सकता है। चित्रकूट को अपना निवास स्थान बताते हुए कहा कि मैं पत्थरों के बीच ही खेलकूद पढ़कर अपना बचपन गुजारा है। और अपने गुरुओं से सिखर स्तर की शिक्षा लेन के बाद यहां मैं खड़ी हूं। कहा कि जो कोई मानव अपने जीवन में चाहे कोई हो कोई कार्य हो, करने से पहले अग्नि में सोने चांदी की तरह तपा लेता है तो यह कार्य समृद्धिदायी बन जाता है। ज्ञान को ईश्वर के रुप की संज्ञा देते हुए कहा कि शिक्षा के तहन तल होते हैं जिसमें प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा औा उच्च शिक्षा है, जो जीवन में अति महत्वपूर्ण हैं लेकिन उससे पहले मां की शिक्षा सर्वोच्च होता होती है जो बालपन में घर से मिलता है।

उन्होने ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की लघुनाटिका सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा। स्कूल की छात्र-छात्राओं को संकेत देते हुए कहा कि कोई ज्ञान देता रहे और आप मेहनत करने में अरुचि रखते हो। तो उस ज्ञान का कोई मतलब नही है। हमेश ऊची सोच की तरह चांद का ख्वाब यदि देखोगे तो चांद तक तो नही कम से कम सितारों तक तो पहुंच ही जाओगें। सीमित दायरे में नही असीम बनने की कोशिश करें। असम्भव को सम्भव बनाने सीख लेगें तब आप साहसी हो जायेगें। अंत में उन्होनंे सिल्वर जुबली समारोह आयोजित करने के लिए स्कूल प्रबन्धक को बधाई दिया याथ ही नव वर्ष व क्रिसमस डे की भी अग्रिम बधाई दी।

स्कूल के प्रिसिपल डा. जे.आर मिश्र ने सिल्वर जुबली समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डाक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविश्यालय फंजाबाद के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित, विशिष्टि अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद में मानव संसाधन विकास विभाग की उप निदेशक डाक्टर विमला व्यास सहित आमंत्रित अतिथियों, अभिभावकों, अपने स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाओ सहित सहयोगियों को आभार प्रकट किया। साथ ही 25 वर्षो के दौरान स्कूल प्रबन्धन को देने वाले अपेक्षित सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज दीक्षित, विशिष्टि अतिथि डाक्टर विमला व्यास नें स्कूल की नई पुस्तक ‘‘चिराग’ का विमोचन किया। इसके अलावे शांति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारा उड़ा कर अपना शांति संदेश दिया।समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद किया गया। बच्चों ने हर धर्म की भाषाओं से ईश बन्दना की।

      स्कूल के बच्चों ने सैनिक बैण्ड बजाकर कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि की सलामी दी।

स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा के निर्देशन में समारोह के आयोजन में शरद गुप्ता के निर्देशन में मिस सौम्या, अमित पाल, करन मिश्र, अशोक जांन, प्रियंका तिवारी, पाल टाईटस, संजीत कुमार आर्य, शिवानन्द सिंह, अफरोज आलम, अजीत कुमार, दिनेश चैबे, अनिल टिग्गा, सुशील पाण्डेय, राजेश यादव, शशि पाण्डेय, मनोज पाण्डेय आदि सहयोगियों ने चांर चांद लगाया। प्रबन्धक केके मिश्र, अध्यक्ष बलिराम मिश्र ने अतिथियों सम्मान में निरन्तर सक्रिय दिखे।

      इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रिसिपल श्रवण सिंह, डी.एन. तिवारी, पीसी श्रीवास्तव, योगेश्वर तिवारी, अध्यक्ष नगर पंचायत दिनेश कुमार गुप्त, डीएन सिंह, ग्रेसी जांन, डा. शशिकान्त तिवारी, आद्याशंकर यादव, किशोरी लाल जायसवाल, इन्द्र प्रताप सिंह ‘‘इन्नू‘‘, उभावं थाने के निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति नेे सभी का मन मोहा

बिल्थरारोड। सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली के सिल्वर जुबली समारोह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के आकर्षक मंचन ने सभी को भाव विभोर कर दिया। लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह छाया रहा। इसके अलावे कौव्वाली, पंजाबी गीत, योगासन, ताइक्वान्डो,  काश्मीरी बंगाली नृत्य, लोलीपोली छोटे बच्चों के डान्स, सबसे प्यारा कौन मेरे पापा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

समारोह की झलकियां

0-रजत जयन्ती समारोह स्थल पर भब्य पाण्डाल व मंच स्थापित किया गया था।

0-समारोह में भाग लेने वालों का रेला लगा रहा। भारी जन सैलाब से आयोजक को आनन-फानन में अतिरिक्त कुसिर्यो की ब्यवस्था करनी पड़ी।

0-अनुशासन में सारे कर्मचारी व छात्र-छात्राएं सक्रिय दिखे।

0-स्कूल के मुख्य द्वार पर स्वागत कक्ष बनाया गया था।

0-स्कूल के बाहर भीड़ नियंत्रण के लिए रोड पर पुलिस की तैनाती की गयी थी।

0-समारोह स्थल नई नवेली दुल्हन की तरह से सजाया गया था।

0-हजारो की संख्या में समारोह स्थल खचाखच भरा रहा।

0-रंग-विरंगे परिधानों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

8 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

8 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

10 hours ago