मऊ. कहते है एक बाप के लिये गर्व की बात यह होती है कि उसका बेटा उससे ज्यादा नाम कमाये. इस गर्व के लेबल को देखे तो वाकई मऊ सदर विधायक मुख़्तार अंसारी पर ईश्वर ने विशेष कृपा किया है. खेल के मैदान से लेकर राजनीती के अखाड़े तक में मुख़्तार अंसारी पुत्र अब्बास ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इस हांड कपा देने वाली ठण्ड में जिसमे कही न कही प्रदेश सरकार गरीबो को कम्बल हर जगह उपलब्ध करवाने में असमर्थ रही है वही पुरे मऊ जिले के लगभग एक एक गाव में घूम घूम कर अब्बास अंसारी ने खुद गरीबो को रजाईयां बाटी और कम्बल तकसीम किया.
इसी कड़ी में आज अब्बास की गाडी का रुख हुआ रतनपुरा ब्लाक के तरफ और रतनपुरा गाव में जाकर कम्बल और रजाई का वितरण किया. अब्बास जब रतनपुरा मंदिर के पुजारी को जाकर अपने हाथो से कम्बल पहनाया तो पुजारी जी ने अपने दोनों हाथ बरबस अब्बास के सर पर रख कर दुआ देना शुरू कर दिया. देखने वाले अब्बास के विरोधी भी इस कार्य से अचंभित है और दबी ज़बान में अब्बास की अब तारीफ करते नज़र आ रहे है.
हमारे प्रश्न कि इस प्रकार के कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित करने का काम वो क्यों नहीं करते है के जवाब में अब्बास ने संजीदगी से बताया कि देखिये हम खिदमत-ए-खल्क कर रहे है. इसमें प्रचार प्रसार अपने काम का करने की क्या आवश्यकता है. अल्लाह ने हमको दिया है कि हम किसी की मदद कर दे तो करते है. जो लोग ये सब राजनितिक दृष्टि से करते है यह वह लोग जाने क्योकि मै तो राजनितिक दृष्टि से ये सब नहीं कर रहा हु. वह एक शेर है न कि “उनका जो पैगाम है वह अहले सियासत जाने, हमारा तो पैगाम-ए-मोहब्बत है जहा तक पहुचे.”
तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…