तबज़ील अहमद
कौशाम्बी – कोखराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रोही ओवर ब्रिज के पास दरवेश पुर गाँव के निकट एक टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। बाइक सवार दरवेश पुर निवासी बताया जा रहा है। जिसमें दो कि हालत गम्भीर बतायी जा रही है। इस पुरे प्रकरण में सबसे अचंभित बात यह रही कि घायलों को लोडर गाडी से जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों के नाम किशन कुमार,पुत्र भुल्लन एवं प्रदीप पुत्र ओम नारायण ,शिव करन पुत्र गुलाब चन्द्र बताया जा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार तीनो एक बाइक से दोपहर करीब एक बजे भरवारी जा रहे थे तभी यह घटना घटी। मौके पर रहागीरों की भीड एकत्र हो गयी। कुछ देर मे भरवारी चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा घटनास्थल पर पहुँच गये।भरवारी चौकी इंचार्ज ने बताया की भाग रहे टैंकर को कब्जे में ले लिया गया।
इन सबके बीच घायलों हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण एक लोडर गाडी के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवाया गया. सुनने में काफी भले अजीब लगे मगर यह सत्यता है कि हमारी चिकित्सा सेवा चिकित्सको के स्तर तक क्या स्थिति में इसके ऊपर तो ज़ोरदार और लम्बी बहस हो सकती है मगर सुविधाये जो आम जन को मिलने का वायदा रहता है वह मूल रूप खो रही है. आप स्वयं देखे तो एक बार एम्बुलेंस को बुलवाने हेतु कस्टमर केयर का बन्दा आपसे कितनी डिटेल मांगता है और कितने वक्त होल्ड रखता है साथ में कितना समय व्यतीत होता है इसको आप खुद अंदाज़ा करे. पिछली सरकार में आधे घंटे के अन्दर एम्बुलेंस भेजने का दावा हुआ था जो कही न कही कारगर था मगर सरकार बदलते ही रवैया बदल चूका है और अब एम्बुलेंस हेतु शायद एक बड़ी जद्दोजहद करना पड़े तब मरीज़ को एम्बुलेंस मिल पायेगी.
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…