बलिया।। बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती स्थित गैस एजेंसी के सामने शनिवार की सुबह नौ बजे ट्रक से टकराने के बाद टेंपो सड़क किनारे दस फीट की खाई में पलट गया। इसमें सवार अवनीश सिंह (32) निवासी देल्हुआ की मौत हो गई। वहीं टेंपो पर सवार मृतक की बहन समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को कब्जे में ले लिया है।
बताते चले कि कोहरे के बीच टेंपो सुखपुरा की तरफ से सवारी लेकर शहर की तरफ आ रहा था। वहीं ट्रक शहर से सिकंदरपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच गैस एजेंसी के पास कोहरे के बीच टेंपो व ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें सवारियों से लदा टेंपो सड़क किनारे पलट गया। पलटे टेंपो के नीचे सवारियां दब गईं। यह देख आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए।
किसी तरह से टेंपो में फंसे शंभू नाथ (46) निवासी तापनी, अजय कुमार (22) निवासी असेगा, नमोनारायण पासवान (30) निवासी मिड्ढा, उमा देवी (46) निवासी भरतपुरा, प्रमोद दुबे (55) निवसी बेरुआरबारी, दीप्ति सिंह (20) व अवनीश सिंह (32) निवासी देल्हुआ को बाहर निकाला गया। इन सभी को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया। इसमें अवनीश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाते ही सुखपुरा थाना एसओ संजय द्विवेदी व हनुमानगंज चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश पांडेय दलबल के साथ पहुंच गए। इस घटना के कारण मार्ग पर आधा घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…