नितेश मिश्रा.
देवरिया के बेलवा तेलियाकला गांव में एक व्यक्ति के घर के सामने सड़क के किनारे लगे सोलर लाईट के प्लेट में विद्युत तार सट गया। इससे पोल में करंट आ गया। करंट लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। पांचो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुनीता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मईल थाना क्षेत्र के बेलवा तेलियाकला गांव के रहने वाले जयश्री प्रसाद (60) के दरवाजे पर अक्तूबर 2017 में सोलर लाइट का पोल और प्लेट लगा। शनिवार की दोपहर में पोल के पास बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच सोलर लाइट की प्लेट में विद्युत तार सट गया। इससे पोल में विद्युत करंंट आ गया। पोल को पकड़ कर खेल रहे बच्चे करंट की चपेट में आ गए।
यह देख बच्चों को बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। सभी को पोल से सटा देख गांव के ही घुरा प्रसाद कुदाल से प्लेट को तोड़ दिया। प्लेट टूटने के बाद करंट प्रवाहित होना बंद हुआ। करंट लगने से कविता (14), अभय (12), सुनीता (16), जयश्री प्रसाद (60) और रामध्यान प्रसाद (40) झुलस गए। इस घटना से गांव में दहशत फैल गया। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…