कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : जिन लोगों को मुंबई जाने और वहां मरीन ड्राइव को देखने का अवसर नहीं मिल सका है। उन्हें आने वाले दिनों में शायद संगमनगरी में ही इसका नजारा देखने को मिल जाए। कुंभ मेले के मद्देनजर सिंचाई विभाग द्वारा इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है।
पहले विभाग द्वारा अल्लापुर में बक्शी बांध और दारागंज में नागवासुकि रोड के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराने की योजना थी। उसके तहत रेलवे क्रासिंग से लेकर दारागंज पुलिस चौकी तक बांध की चौड़ाई बढ़ाकर करीब 10.5 मीटर करने का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार नागवासुकि रोड की ऊंचाई (पहले की रोड से) करीब एक मीटर ऊंचा करने का कार्य भी गति पर है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के बीच से इस रोड के निकलने के कारण ही उसे पत्थर से बनाई जा रही है। ताकि बाढ़ में सड़क खराब न होने पाए।
गत दिनों कमिश्नर ने बक्शी बांध और नागवासुकि रोड का सुंदरीकरण मरीन ड्राइव सरीके करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। लिहाजा, उसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इन मार्गो पर एलईडी लाइट लगाने के अलावा लोगों के बैठने के लिए जगह-जगह बेंच बनवाए जाएंगे। फुटपाथों पर खूबसूरत ग्रीनरी की भी व्यवस्था की जाएगी। संभव होगा तो करीब ढाई किमी. लंबी दोनों सड़कों पर एक-दो स्थानों पर कैफेटेरिया का भी इंतजाम किया जाएगा ताकि वहां से लोग गंगा के विहंगम नजारे को देख सकें। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह का कहना है कि बांध और रोड का कार्य पूरा होने पर सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…