Categories: UP

दबंगई से आजिज महिलाओं का प्रदर्शन

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद : गुंडई, दबंगई से परेशान धूमनगंज, हरवारा, मरियाडीह की महिलाएं बुधवार को सड़क पर उतर आई। दर्जनों की संख्या में जमा महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बाद में धूमनगंज थाने पहुंच आवाज बुलंद की। महिलाओं का कहना है कि हरवारा धूमनगंज का रहने वाला अशरफ गुंडई कर उन्हें परेशान कर रहा है। फर्जी मुकदमों के जरिए कई लोगों को जेल भिजवा दिया। कई लोगों को अगवा कर उनकी जमीन कब्जा कर ली। एसएसपी ने ज्ञापन लेकर महिलाओं का कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएसपी ने धूमनगंज इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता एसएमए काजमी के ड्राइवर रियाज अहमद की पत्‍‌नी सलमा बेगम निवासी हरवारा, धूमनगंज के साथ दर्जनों महिलाएं इंसाफ मांगने एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। महिलाओं ने अशरफ के खिलाफ प्रदर्शन कर एसएसपी को दुखड़ा सुनाया। आरोप लगाया कि जमीन को लेकर रंजिश रखने की वजह से मुहल्ले के तमाम परिवारों को अशरफ धमकी दे रहा है। कई लोग शहर छोड़ने को मजबूर हैं। एसएसपी को दिए गए ज्ञापन में अशरफ पर दर्ज मुकदमों का विवरण भी दिया गया। बताया गया कि पहले अतीक अहमद का बहुत ही करीबी था। एसएसपी ने धूमनगंज पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने अजरा बेगम, असमा बानो, निकहत आदि रहीं।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

23 hours ago