कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : यह एक ऐसा मोहल्ला है जिसमें जानवरों की पहचान उनके नाम से होती है। जोजो, जूली, सांभा, जूनी आदि यह नाम जानवरों के हैं। मोहल्ले की वंशिका गुप्ता को जानवरों से इतना लगाव है कि उन्होंने अपने मोहल्ले के हर आवारा पशुओं का नामकरण कर दिया और उनका उपचार भी अपने घर में करती है। यह जानवर ही इनके दोस्त हैं।
वैसे तो हर कोई अपने उम्र व सहपाठी को अपना दोस्त बनाना चाहता है। दोस्तों के साथ घूमना टहलना व पढ़ाई करना हर कोई चाहता है लेकिन म्योर रोड की रहने वाली वंशिका इन सबसे अलग हैं। इन्हें जानवरों से सबसे अधिक प्यार है। बीए की पढ़ाई करने वाली वंशिका को किसी जानवर के जख्मी होने की सूचना मिलती है तो वह फौरन उसे अपने घर उठा ले जाती हैं और उपचार शुरू कर देती हैं। इनके घर में हमेशा चार-पांच कुत्तों का उपचार चलता रहता है। इन्होंने अपने मोहल्ले के सभी
जानवरों का नाम बादल, पोनी, डब्ल्यू, शीला, कमला काली, सफेदा, मम्मो, नट्टू, भोंदू, कल्लू, मोटू, हीरा, मिनी आदि रखी। यह सुबह उठती हैं तो सबसे पहले इन जानवरों का नाम लेकर पुकारती हैं। इनकी आवाज सुनकर गाय, कुत्ते, सुअर आदि जानवर इनके पास आ जाते हैं। यह सभी को रोटी आदि खिलाती हैं। इनके पिता डा. राजेंद्र केसरवानी व कल्पना गुप्ता भी इस कार्य के लिए सहयोग करती हैं। इसके अलावा वंशिका अपने घर पर प्रतिदिन एक घंटे मोहल्ले व आसपास के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा भी देती हैं।
बालसन के निवासी अरूण सांडिल्य का कहना है कि मेरा कुत्ता रोवर कई माह से खो गया था। फेसबुक के जरिए पता चला कि वह वंशिका के पास है। जब हम उनके घर पहुंचे तो वंशिका कुत्ते का उपचार कर रही थीं। छह माह बाद हमें जब वह देखा तो वह मुझसे लिपट गया। वंशिका के इस कार्य से हमारा कुत्ता हमें वापस मिला। ‘
म्योर रोड के अतुल ने बताया कि मेंरा कुत्ता वंशिका के घर हमेशा पहुंच जाता है। उसे कोई भी परेशानी महसूस होती है तो वह सीधे उसके घर पहुंच जाती है। वंशिका उसकी भाषा को समझकर उसका उपचार भी करती हैं। ‘
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…