इलाहाबाद : एंबुलेंस में आक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत होने की निष्पक्ष जांच के लिए छात्रों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि एंबुलेंस संचालक को बचाने के बजाय निष्पक्ष जांच की जाय।
पुराना कटरा निवासी प्रदीप यादव का आरोप है कि 11 दिसंबर को उनके पिता सुभाष यादव की तबीयत खराब होने पर हार्ट लाइन में एंबुलेंस संचालक को फोन कर एंबुलेंस मंगाई गई। एंबुलेंस में आक्सीजन गैस खत्म होने से सुभाष यादव की मौत हो गई थी। इसे लेकर परिजनों ने हंगामा किया तो कर्नलगंज थाने में एंबुलेंस संचालक और ड्राइवर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। उधर सीएमओ द्वारा जांच भी करायी जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को संजय गुप्ता एडवोकेट व रंजीत यादव के नेतृत्व में छात्रों ने हाथों में तख्तिया लेकर सीएमओ कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदीप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोषी चालक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाय और दोषियों पर कार्रवाई की जाय। इस मौके पर नितेश कुमार, विकास सिंह, नीरज गिरि, अवनीश यादव, भरत सिंह, विक्रांत सिंह आदि मौजूद रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में सुपर फ़ास्ट स्पीड में रफ़्तार…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले को लेकर बड़ी खबर सामने…
मो0 कुमेल डेस्क: जालौन में एक नर्स ने चार लोगों पर गैंग रेप का आरोप…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तरकाशी में दशकों पुरानी मस्जिद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच उत्तराखंड…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…