Categories: UP

निष्पक्ष जांच के लिए सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : एंबुलेंस में आक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत होने की निष्पक्ष जांच के लिए छात्रों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि एंबुलेंस संचालक को बचाने के बजाय निष्पक्ष जांच की जाय।

पुराना कटरा निवासी प्रदीप यादव का आरोप है कि 11 दिसंबर को उनके पिता सुभाष यादव की तबीयत खराब होने पर हार्ट लाइन में एंबुलेंस संचालक को फोन कर एंबुलेंस मंगाई गई। एंबुलेंस में आक्सीजन गैस खत्म होने से सुभाष यादव की मौत हो गई थी। इसे लेकर परिजनों ने हंगामा किया तो कर्नलगंज थाने में एंबुलेंस संचालक और ड्राइवर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। उधर सीएमओ द्वारा जांच भी करायी जा रही है।

इसी क्रम में बुधवार को संजय गुप्ता एडवोकेट व रंजीत यादव के नेतृत्व में छात्रों ने हाथों में तख्तिया लेकर सीएमओ कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदीप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोषी चालक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाय और दोषियों पर कार्रवाई की जाय। इस मौके पर नितेश कुमार, विकास सिंह, नीरज गिरि, अवनीश यादव, भरत सिंह, विक्रांत सिंह आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

21 hours ago