कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण मौतों का सिलसिला जारी है। गंगापार और यमुनापार में शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पछुआ ठंडी बयार चलने से गलन बरकरार रही। सुबह जल्द धूप निकलने संग सूर्य की किरणों में कुछ तल्खी होने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।
शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम (दोनों) तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 18.5 और न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई और 6.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह करीब 10 बजे तक धूप निकल आई। ठंड से सबसे ज्यादा मुश्किलें माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे लोगों को हो रही हैं।
मौसम विज्ञानी डा. एसएस ओझा का कहना है कि एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। दिन में तेज धूप होने से रात में कुहासा घना होगा। हालांकि, बूंदाबांदी के आसार खत्म हो गए हैं। मेजा कार्यालय के मुताबिक बिगहनी गांव में शनिवार की तड़के ठंड लगने से बृज लाल गौड़ (55) पुत्र रघुनाथ गौड़ की मौत हो गई। बारा प्रतिनिधि के मुताबिक बारा कोतवाली क्षेत्र के चामू गांव के मजरा अयोध्या का पूरा निवासी लक्ष्मण बिंद (45) पुत्र रामसजीवन की ठंड लगने से शनिवार की रात तबियत बिगड़ गई, कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के पहलू का पूरा निवासी कृष्ण चन्द्र साहू (85) शुक्रवार को बारा थाना क्षेत्र के कालिका का पूरा गांव रिश्तेदार के यहां गए थे, जहां ठंड लगने से उनकी मौत हो गई। वहीं हंडिया प्रतिनिधि के मुताबिक हंडिया थाना क्षेत्र के गढ़वा की रेशमा देवी (26) पत्नी मनोज कुमार शनिवार की सुबह ठंड लगने से पेट में तेज दर्द उठा और मौत हो गई। इसी तरह मसाढ़ी गांव के राकेश कुमार (40) वर्ष पुत्र रामनारायण की भी ठंड लगने से मौत हो गई।
तापमान एक नजर में
एक जनवरी-15-8.9
दो जनवरी-14-8.9
तीन जनवरी-16.3-7
चार जनवरी-14.9-7.2
पांच जनवरी-14.1-5.7
छह जनवरी-18.5-6.1
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…