कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद: नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेलकर्मियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी जंक्शन पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर जुलूस निकालकर स्टेशन डायरेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक, स्टेशन मास्टर, बुकिंग, पार्सल, लोको व गार्ड रनिंग लाबी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। सिटी साइड में आयोजित सभा में कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना रद्द करने, लार्जेस पर लगी रोक हटाने, सभी भत्तों को एक जनवरी 2016 से लागू करने और न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करने की मांग की गई। सभा की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष आरके राय ने कहा कि 23 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। उसमें मंडल के कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर डीएस यादव, एके सिंह, रमेश कुमार, राजू प्रसाद, बिपिन बिहारी सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, वीपी सिंह, रितु मसीह, रेनू देवी उपस्थित रहीं।
चलाया हस्ताक्षर अभियान:
नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन मुख्यालय शाखा एक के नेतृत्व में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ये अभियान दो फरवरी तक चलेगा। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व शाखा सचिव मनोज यादव ने किया। अभियान के मौके पर एसपी यादव, राम नरेश, वीके अवस्थी, अरविंद सिंह, राजकुमार, अभय सिंह, विवेक राव, महेश यादव, ओपी वर्मा, एससी पांडेय आदि मौजूद रहे।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…