कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद: नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेलकर्मियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी जंक्शन पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर जुलूस निकालकर स्टेशन डायरेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक, स्टेशन मास्टर, बुकिंग, पार्सल, लोको व गार्ड रनिंग लाबी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। सिटी साइड में आयोजित सभा में कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना रद्द करने, लार्जेस पर लगी रोक हटाने, सभी भत्तों को एक जनवरी 2016 से लागू करने और न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करने की मांग की गई। सभा की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष आरके राय ने कहा कि 23 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। उसमें मंडल के कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर डीएस यादव, एके सिंह, रमेश कुमार, राजू प्रसाद, बिपिन बिहारी सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, वीपी सिंह, रितु मसीह, रेनू देवी उपस्थित रहीं।
चलाया हस्ताक्षर अभियान:
नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन मुख्यालय शाखा एक के नेतृत्व में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ये अभियान दो फरवरी तक चलेगा। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व शाखा सचिव मनोज यादव ने किया। अभियान के मौके पर एसपी यादव, राम नरेश, वीके अवस्थी, अरविंद सिंह, राजकुमार, अभय सिंह, विवेक राव, महेश यादव, ओपी वर्मा, एससी पांडेय आदि मौजूद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…