इलाहाबाद : कुंभ मेले के कार्यो की जांच के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी के चयन के लिए गुरुवार को एडीए सभागार में तीन एजेंसी के प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन दिया। अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त डा. आशीष कुमार गोयल ने स्पष्ट तौर से कहा कि चयनित एजेंसी को कार्यो की निष्पक्ष जांच करनी होगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि थर्ड पार्टी की जांच कराने का निर्णय इसलिए हुआ है, क्योंकि कार्यो की गुणवत्ता, उनकी लागत और समय सीमा पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। इसके लिए जरूरी है कि कार्यदायी टीम का नेतृत्व ऐसे हाथों में हो, जिस पर क्षेत्रीयता अथवा किसी प्रकार का पक्षपात का आरोप न लगे। टीम में अनुभवी, दक्ष और युवाओं को रखने का सुझाव दिया गया। उन्होंने एजेंसियों को अपने स्तर से डेटाबेस साफ्टवेयर विकसित करने और उसका मिलान प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) के डेटाबेस से मिलान कर हमेशा तैयार रखने के निर्देश दिए। प्रेजेंटेशन में शामिल बीएलजी कंस्ट्रक्शन, टीयूवीएसयूडी और मेनहार्ट कंपनियों का टर्नओवर, अवस्थापना और स्टॉफ की भी छानबीन अफसरों ने की। एडीए के एक अफसर ने बताया कि दो-तीन दिनों में एजेंसी का चयन हो जाएगा। इसमें कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एडीए उपाध्यक्ष भानुचंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया, जलनिगम के मुख्य अभियंता जीसी दूबे, एडीएम सिटी अतुल कुमार सिंह, मुख्य अभियंता प्राधिकरण ओपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
पूर्व में चयनित एजेंसी नहीं पाई गई उपयुक्त
कुंभ के कार्यो की जांच के लिए पूर्व में एक स्विस कंपनी का चयन हुआ था। लेकिन बाद में की गई छानबीन में वह कंपनी उपयुक्त नहीं पाई गई। लिहाजा, एजेंसी के चयन के लिए फिर से प्रक्रिया चल रही है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…