इलाहाबाद । जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने शाही अंदाज में माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश किया। ध्वज-पताका, ढोल-ताशा के साथ सैकड़ों संत व भक्तों के साथ निकला उनका कारवां हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहा। वासुदेवानंद मेला क्षेत्र स्थित अपने शिविर में माह भर भजन-कीर्तन में हिस्सा लेंगे । स्वामी वासुदेवानंद ने सबको धर्म के बताए मार्ग पर चलते हुए एक रहकर राष्ट्रहित में काम करने की सीख दी।
शंकराचार्य आश्रम से गुरुवार दोपहर माघ मेला के लिए निकले जुलूस में वासुदेवानंद भव्य रथ पर विराजमान होकर सभी को आशीष देते चल रहे थे। इनके आगे ढोल-ताशा के साथ जयकारा लगाते हुए संतों व भक्तों का हुजूम चल रहा था। जुलूस में शामिल राधा-माधव की झांकी हर किसी के आकर्षण का केंद्र रही।
मेला क्षेत्र में प्रवेश करने पर विहिप कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वामी वासुदेवानंद की आरती उतारी। यहां से कारवां संगम पहुंचा। वहां मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु ने पूजन कर आरती उतार जनकल्याण की कामना की। फिर पुल नंबर तीन से त्रिवेणी मार्ग के रामानुज चौराहा स्थित अपने शिविर पहुंचे। वहां जयकारा लगाकर भक्तों ने स्वागत किया।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…