Categories: Crime

हेडमास्टर साहब की दबंगई, महिला शिक्षामित्र की लात घूसों से की पिटाई, फोटो वायरल

यशपाल सिंह

आजमगढ़।। बरदह थाना क्षेत्र के नरवें गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक व महिला शिक्षा मित्र में विवाद हो गया। प्रधानाध्यापक एवं उसके पुत्र की पिटाई से घायल महिला शिक्षामित्र ने पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस प्रधानाध्यापक पिता व उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. वीके शर्मा ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है तथा पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

बरदह थाना क्षेत्र के नरवें गांव निवासी एक महिला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। वह रविवार की सुबह बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए विद्यालय आयी थीं। शिक्षामित्र का आरोप है कि विद्यालय में बच्चों के साथ एक घंटे तक जमीन पर बैठकर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह का इंतजार किया। प्रधानाध्यापक सुबह करीब 11 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद वह प्रधानाध्यापक को फोन कर अपनी समस्या को बताई।

उसका आरोप है कि प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचते ही उससे उलझ गए। वाद-विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर वापस लौट गए। कुछ देर बाद प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश व उसका पुत्र आलोक सिंह विद्यालय पहुंचकर सुधा की लात-घूसों से पिटाई कर दी। यही नहीं असलहे के मुठिया से उसे पीटा गया और मारपीट करते हुए उसके साथ छेड़खानी की गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किए। ग्रामीणों के जुटते ही आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। इसके बाद भारी संख्या में शिक्षा मित्र व गांव वाले जुटकर थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

20 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

21 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

24 hours ago