Categories: Crime

हेडमास्टर साहब की दबंगई, महिला शिक्षामित्र की लात घूसों से की पिटाई, फोटो वायरल

यशपाल सिंह

आजमगढ़।। बरदह थाना क्षेत्र के नरवें गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक व महिला शिक्षा मित्र में विवाद हो गया। प्रधानाध्यापक एवं उसके पुत्र की पिटाई से घायल महिला शिक्षामित्र ने पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस प्रधानाध्यापक पिता व उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. वीके शर्मा ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है तथा पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

बरदह थाना क्षेत्र के नरवें गांव निवासी एक महिला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। वह रविवार की सुबह बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए विद्यालय आयी थीं। शिक्षामित्र का आरोप है कि विद्यालय में बच्चों के साथ एक घंटे तक जमीन पर बैठकर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह का इंतजार किया। प्रधानाध्यापक सुबह करीब 11 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद वह प्रधानाध्यापक को फोन कर अपनी समस्या को बताई।

उसका आरोप है कि प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचते ही उससे उलझ गए। वाद-विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर वापस लौट गए। कुछ देर बाद प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश व उसका पुत्र आलोक सिंह विद्यालय पहुंचकर सुधा की लात-घूसों से पिटाई कर दी। यही नहीं असलहे के मुठिया से उसे पीटा गया और मारपीट करते हुए उसके साथ छेड़खानी की गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किए। ग्रामीणों के जुटते ही आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। इसके बाद भारी संख्या में शिक्षा मित्र व गांव वाले जुटकर थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

12 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

12 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

12 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

12 hours ago