पीओएस मशीन में स्टॉक की फीडिंग कराएं उर्बरक विक्रेता
बलिया : प्रदेश व केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब 1 फरवरी से किसान को उर्बरक पीओएस मशीन के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद में जितने उर्वरक विक्रेताओ को पीओएस मशीन प्राप्त हुई है उनके मशीन में उनके पास उपलब्ध उर्बरक के स्टॉक की फीडिंग किया जाना है। इसके लिए शासन स्तर से 30 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक तहसील मुख्यालयों पर 28 वे 29 जनवरी को फीडिंग कराने के लिए उर्बरक विक्रेताओं को उपस्थित होने को कहा गया है।
जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने जनपद के निजी, पीसीएफ, एग्रो, एग्री जंक्शन व सहकारिता के समस्त उर्वरक विक्रेताओ को सूचित किया है कि तहसील सीयर, सिकन्दरपुर व बांसडीह के तहसील सभागार में, तहसील बैरिया तथा रसड़ा के कृषि उपसंभाग सभागार में तथा तहसील सदर के कृषि भवन के सभागार में 28 व 29 जनवरी को उपस्थित होकर अपने मशीन में उपलब्ध स्टॉक की फीडिंग कराना सुनिश्चित कर लें। ऐसा नहीं करने वाले उर्वरक विक्रेता को अगले महीने से उर्वरक की विक्री नही करने दिया जाएगा।
रविवार को सभी मतदेय स्थलों पर बैठेंगे बीएलओ
बलिया : विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी तक दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि है। आज रविवार को विशेष अभियान की तिथि होने के नाते प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ अपने उपस्थित रहकर नाम जोड़ने या काटने के अलावा संशोधन आज से जुड़ें फार्म भरवाएंगे। अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने जनपद के लोगों से भी अपील किया है कि अगर किसी पात्र मतदाता का नाम सूची में नहीं है तो वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपना नाम आसानी से मतदाता सूची में जुड़वा लें। उन्होंने बताया है कि समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल भी अपना-अपना बूथ लेवल एजेंट बना सकते हैं, जो संबंधित मतदेय स्थल के बीएलओ के साथ किसी पात्र का नाम जोड़े अपात्र का हटाने व अन्य संशोधन आदि में सहयोग कर सकें।
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी
बलिया : जिला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र विक्रम ने बोर्ड परीक्षा के सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। ज्ञातव्य है माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 6 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक चलेंगी।
मंत्री स्वाति सिंह का आगमन रविवार को
बलिया : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह आज रविवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद 11:30 बजे रानीगंज में सुदिष्ट पूरी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। सुबह 5 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद स्टाफ कार से वे बलिया आएंगी।
ऑनलाइन भरे छात्रवृत्ति डाटा में 2 फरवरी तक कर सकते हैं सुधार
बलिया : शैक्षिक वर्ष 2017-18 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 को छोड़कर) छात्रों द्वारा भरा गया छात्रवृत्ति डाटा का स्कूटनी लखनऊ एनआईसी से कर लिया गया है। स्कूटनी के दौरान जो भी संदेहास्पद डाटा मिला उसे छात्रों के लॉगिन पर सुधार के लिए सीधे भेज दिया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केके राय ने बताया है कि छात्र अपने छात्रवृत्ति लॉगिन को खोलकर प्रदर्शित की जा रही त्रुटियों को 02 फरवरी सुधार कर सकते हैं। साथ ही उसका प्रिंट निकाल कर वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में विलम्बतम 05 फरवरी तक जमा कर दें। सम्बन्धित संस्था द्वारा 05 फरवरी तक ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 69वां गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
बलिया : 69वां गणतंत्र दिवस खूब हर्षोल्लास के साथ जिले भर में मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगा झंडा फहराए गए। शैक्षणिक संस्थानों पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई और विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस लाइन में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण करने के बाद वहां आयोजित भव्य परेड की सलामी ली। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में झंडा फहराया और अपने समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने अपने आवास पर झंडारोहण करने के बाद कलेक्ट्रेट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पहुंचे। कलेक्ट्रेट में भी उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा सलामी ली। इसी दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों व कलेक्ट्रेट कर्मियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई गोष्ठी में जिलाधिकारी ने देश में लागू गणतन्त्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि अपने देश को आगे बढ़ता देखना है तो सबसे पहले हम सबको अनुशासित तरीके से एवं पूरी निष्ठा व इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। अन्य राष्ट्रों की उन्नति का प्रमुख कारणों में एक अनुशासन है। लेकिन अपने देश में जब तक उच्चाधिकारियों के निर्देश या दबाव ना आए, तब तक हम अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करना उचित नहीं समझते। इस कार्यशैली में बदलाव लाना होगा। हम सब अपने दायित्व को समझें और उसका निर्वहन करें तो निश्चित ही हमारे राष्ट्र की भी गिनती विकसित राष्ट्र में होगी।
उन्होंने कहा कि देश में जो गणतंत्र लागू है उसका पालन हम लोगों को ही करना है। ईश्वर ने हम सबको जिस लायक बनाया है ठीक उसी हिसाब से अपना कार्य भी करें। अपने जिले के काफी सारे लोग सीमा पर देश की रखवाली करते हैं, इसलिए उनके परिवार की समस्याओं के निवारण की जिम्मेदारी भी हम लोगों की है। गोष्ठी को मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय, मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, समेत शिवकुमार कौशिकेय, सेनानी रामविचार पांडेय आदि ने संबोधित किया। संचालन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी वंसरोपण पांडेय ने किया।
जिला अस्पताल में मरीजों फल-दूध का वितरण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल व दूध का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक मरीजों का हाल जाना। मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी राय व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीजों को निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। पूरी निष्ठा से सभी मरीजों को देखा जाए। अस्पताल की ओर से जो भी सेवाएं है, उसको निःशुल्क व नियमानुसार मरीजों को मिलनी चाहिए।
विकास भवन में सीडीओ, कोषागार में ट्रेजरी असफर ने फहराया झंडा
सरकारी कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने तिरंगा झंडा फहराया और अपने कर्मचारियों को एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने, कोषागार में मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, कृषि भवन में उप कृषि निदेशक इंद्राज ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार समस्त कार्यालयों में वहां के विभागाध्यक्षों ने झंडा फहराया।
टाउन हॉल में हुआ सेनानी सम्मान समारोह
बलिया : जन गण मन के गौरव दिवस पर आज बापू भवन टाउन हॉल में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को फूल माला व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन अध्यक्ष नगरपालिका की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी शमनोज कुमार सिंघल थे। इस अवसर अजय कुमार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामबिचार पांडेय, समाजसेवी सिकंदर खा आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन शिवकुमार कौशिकेय ने किया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इस दौरान भोला प्रसाद आग्नेय, शिवजी पांडे राधिका मिश्रा, डॉ दिनेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट मनोज पांडेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक, पीआरडी के जवान व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने ली परेड की सलामी
बलिया : पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड आयोजित की गई। परेड की सलामी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने ली। परेड में जवानों के कदम से कदम मिलाकर चलते देख वहां मौजूद हर कोई उनके जज्बे को सलाम करने से पीछे नहीं हट रहा था। पुलिस ने अपने सुरक्षा के संसाधनों को भी दिखाया।
इस अवसर पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में वीरगति प्राप्त करने वाले वीर सपूतों के जीवन संस्मरणो की याद ताजा करते हुए आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान की चर्चा की। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आम लोगों को मूलभूत व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के सरकार के प्रयासों में सब लोग सहयोग प्रदान करें। कहा कि संकल्प से सिद्धि की ओर भारत अग्रसर हो रहा है। हम सब को मिलकर भारत को और समृद्धशाली देश बनाना है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, विभिन्न न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…