बलिया।। योगी सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव ¨सह द्वारा पिछले दिनों स्थानीय रोडवेज बस अड्डा का निरीक्षण कर खामियां सुधारने का निर्देश दिए जाने के बाद यात्रियों को लगा व्यवस्थाओं में सुधार दिखने लगेगा, लेकिन स्थिति जस की तस है। सुधार तो दूर, सुधार के लिए कोई पहल तक नहीं की गई है। बस अड्डा पर यात्री सुविधाओं की बात करें तो यात्रियों का स्वागत गंदगी से बजबजाती नालियां करती हैं तो अंदर चारों तरफ व्याप्त अव्यवस्था व्याप्त रहता हैं। बैठने के लिए सीमेंट के बने बेंच तो लगे हैं, लेकिन उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है।
परिवहन मंत्री ने रोडवेज कर्मियों के जिस कमरे में कर्मचारियों के बैठने व सोने के लिए तख्त लगाने की बात कही थी उसके लिए भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। न ही कार्यदायी संस्था के खिलाफ अब तक कोई पत्राचार हुआ है। बसों के संचालन के संबंध में इलेक्ट्रिक सूचना पट्ट तो लगा है लेकिन कई माह से वह खस्ताहाल डब्बा से अधिक कुछ नहीं है। जब यात्रियों से इस बाबत पूछा गया तो उनकी प्रतिक्रिया थी कि भाई साहब उस दिन तो मंत्री जी आए थे तब अधिकारी नहीं चेते तो अब क्या सुधरेंगे।
परिवहन मंत्री द्वारा बलिया मुख्यालय से लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा शुरू कराने के निर्देश के पालन में दो चलताऊ बस सेवा की शुरुआत जरूर कर दी गई है। बस अड्डा इंजार्च ने बताया कि गत शुक्रवार को मुबारकपुर आजमगढ़ से लखनऊ के लिए वाया बलिया दो बसों की सेवा शुरू की गई है। ये बसें मुबारकपुर से पहले आजमगढ़ जाएंगी फिर बलिया, उसके बाद मुबारकपुर, आजमगढ़ होते हुए लखनऊ और उधर से आजमगढ़ से मुबारकपुर में रात्रि पड़ाव।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…