बलिया : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा की। कुछ योजनाओं में लापरवाही मिलने पर नोडल अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। कालाजार व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए कोई खास कार्यवाही नहीं किये जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कई योजनाओं के मदवार बजट व खर्च का पूरा विवरण भी उपलब्ध कराने का निर्देश एनएचएम के जिला लेखा प्रबंधक को दिया।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कालाजार, जेई एईएस जैसे वेक्टर जनित रोगों से बचाव व जागरूकता के लिए कोई खास काम नही हो रहा है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि गांवों में नगर क्षेत्रों में फाॅगिंग जोरों पर कराई जाए। आम जनता को ऐसे गम्भीर रोगों से बचाव के लिए ‘क्या करें और क्या न करें‘ इसके बारे में बताया जाए। जागरूकता अभियान में रेड क्राॅस सोसाइटी का भी सहयोग लेने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। पल्स पोलियो अभियान के बारे में पूछताछ की और ईंट-भट्ठों व घुमंतू परिवार के बच्चों को भी कवर करने के विशेष निर्देश दिए।
प्रभारी चिकित्साधिकारी रूचि लेकर करें अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने सभी चिकित्साधिकारियों से आवाह्न किया कि सबसे पहले अपने अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने पर जोर दें। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एक-एक एमओवाईसी से बातचीत कर सवाल किया कि जब धन की कमी नहीं है तो व्यवस्था दुरूस्त क्यों नहीं हो रही ? कई अस्पताल पर पानी की व्यवस्था खराब है, बिजली नहीं है, ओटी में जरूरी इंतजाम नहीं है। ऐसे में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कैसे बेहतर हो सकती है। कहा कि अस्पताल प्रभारी अगर रूचि लेकर काम करें तभी सरकारी अस्पतालों की क्षवि बेहतर हो सकेगी। बैठक में सीएमओ डाॅ एसपी राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार समेत एसीएमओ व प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद थे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…