Categories: Bihar

9 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही बिखरे रहे बुजुर्ग की लाश के टुकड़े, सीमा विवाद में ही उलझी रही पुलिस

गोपाल जी,

बिहार में एक बार फिर प्रशासन की संवेदनहीनता का नमूना सामने आया है। बिहार के शेखपुरा में मौत के बाद लगभग 9 घंटे तक एक वृद्ध की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही और पुलिस वाले क्षेत्र के विवाद में कहासुनी करते रहे। यहां शेखपुरा रेलखंड स्थित कोसुम्भा हाल्ट के समीप ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई थी। मौत के बाद मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमा विवाद का हवाला देकर लाश उठाने से इनकार कर दिया। बाद में लोकल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई लेकिन सभी ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद लाश को उठाने से इनकार कर दिया। इसके बाद घंटो तक रेलवे प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच कहासुनी चलती रही और वृद्ध के शव के टुकड़े यूं ही घंटों तक पटरियों पर बिखरे पड़े रहे। लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी होने के कारण आखिरकार 9 घंटे बाद रेलवे पुलिस ने उसे हटाया।

सीमा विवाद में किसी ने नहीं उठाई लाश

मिली जानकारी के अनुसार मामला गया-शेखपुरा रेलखंड स्थित कोसुम्भा हाल्ट के पास का है जहां ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत के बाद मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई लेकिन सीमा क्षेत्र के विवाद में ना तो लाश को उठाने के लिए रेलवे पुलिस तैयार हो रही थी और ना ही स्थानीय पुलिस। काफी देर से रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई लाश को देखकर जब गांव वाले वहां पहुंचे और रेलवे पुलिस के खिलाफ हंगामा किया तब जाकर रेलवे पुलिस ने लाश को बाहर निकाला। लेकिन लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी।

कैसे पता चला

इस घटना के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि अहले सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले थे तभी रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में बटी हुई एक लाश दिखी थी जिसके बाद मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस लाश उठाने को तैयार नहीं थी हालांकि 9 घंटे बाद क्षेत्र का विवाद शांत हुआ और फिर रेलवे पुलिस ने लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस की संवेदनहीनता पर लोगों ने निकाला गुस्सा

वहीं पुलिस प्रशासन और रेलवे की लापरवाही को देखते हुए आसपास के लोगों ने प्रशासनिक संवेदनहीनता पर नाराजगी जतायई और कहां की इस प्रकार की घटना में रेल प्रशासन को तुरंत सक्रियता दिखानी चाहिए, परंतु इसके उलट अक्सर ऐसे मामले में रेल प्रशासन पूरी तरह लापरवाह दिखता है। इसके लिए मामले में दोषी संवेदनहीनता दिखाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं रेलवे पुलिस अधिकारी का कहना है कि अज्ञात लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। सीमा विवाद को लेकर लाश नहीं उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

अरे ये क्या ….? महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच एकनाथ शिंदे चल पड़े अपने गाँव और महायुती की बैठक हुई निरस्त

शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…

8 mins ago

मध्य प्रदेश: मऊगंज में नाबालिग लड़की से रेप, दो गिरफ्तार

मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित…

40 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने दिया टीएमसी के निलम्बित सांसद कुंतल घोष को ज़मानत

आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले…

58 mins ago

बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने का अपना धर्म नही निभा रहा है’

आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…

2 hours ago