अनिल कुमार
गर्दनीबाग में कर्मचारी के पुराने व जर्जर सरकारी मकानों को तोड़कर जजों व मंत्रियों के लिए बंगला बनाये जायेगें ।लगभग 65 एकड़ में नये आवासीय घर बनाए जायेगें । मंगलवार को कैबिनेट ने गर्दनीबाग आवासीय गैर आवासीय परिसरो के विकास के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी । अभी गर्दनीबाग में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी के बड़े बड़े परिसर वाले 770 सरकारी क्वार्टर है । इनका निर्माण 1920 और 1930 के दौरान हुआ था । ये सारे क्वार्टर अंग्रेजी शासन के दौरान बने थे। भवन निर्माण विभाग नये भवनों का निर्माण करायेगी। इसके लिए अब डीपीआर तैयार होगा । डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी सेन एंड लाल कंपनी को मिली है ।
भवन निर्माण विभाग के प्रस्ताव के अनुसार गर्दनीबाग में 23•99 एकड़ एकड़ जमीन पर राज्य और केन्द्र सरकार के कार्यालय, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बिजनेस सेंटर, माॅल, स्टार होटल और आईटी टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने पटना पुलिस लाइन के पुराने व जर्जर भवन को तोड़कर नया पुलिस केन्द्र बनाने के लिए प्रथम चरण में 105 करोड़ रुपए जारी किया है । नया पुलिस केन्द्र बनाने के लिए 460 करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव तैयार किया गया है ।
यह सूचना कैबिनेट विभाग के विशेष सचिव उपेन्द्र नाथ पांडेय ने दी ।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…