अनिल कुमार.
पटना. 3 जनवरी की रात हिमगिरी एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी को तोड़कर बक्से में बंद मिसाइल के पाँच फ्यूज कंडक्टर को गायब करने वाला शातिर दीघा थाना के बाँस कोठी के रहने वाला पंकज कुमार को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पंकज के निशानदेही पर पुलिस ने पाँच फ्यूज कंडक्टर को पटना साहिब स्टेशन के पास स्थित तालाब और नाले से बरामद कर लिया। वहीं उसके बाॅक्स को गुलजारबाग स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास से बरामद किया गया । इस घटना में पंकज के अलावा उसके चार और साथी थे। ये चारों फरार बताये जा रहे हैं।
रेलवे पुलिस ने फ्यूज कंडक्टर को शनिवार की रात पटना जंक्शन पर काॅन्फ्रेस हाॅल में प्रेस के सामने पेश भी किया। रेलवे पुलिस के नजर में गिरफ्तार चोर पंकज आदतन चोर है। फ्यूज कंडक्टर की बरामदगी के बाद प्रेस काॅन्फ्रेस में रेल एसपी जितेन्द्र मिश्र व आरपीएफ के सीनियर कमांडेट चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया कि घटना के बाद पटना सिटी से लेकर बख्तियारपुर के बीच कई जगह पर छापेमारी की गई थी और पुराने अपराधी से पूछताछ किया गया था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दीघा थाना के बाँस कोठी के रहने वाले शातिर चोर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके द्वारा बताए जगह पर से फ्यूज कंडक्टर बरामद कर लिया गया।
इस फ्यूज कंडक्टर का उपयोग मिसाइल परीक्षण मे किया जाता है। यह सेना के महत्वपूर्ण उपकरणों मे से एक है । पाँच की संख्या मे यह फ्यूज कंडक्टर का वजन आठ किलोग्राम था, जिसका कीमत अरबों रूपये में है। इसी कारण सेना ने पूरा ब्रेकवान बुक कराया था और इसके सुरक्षा में सेना के जवान लगाए गए थे।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…