गोपाल जी,
सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम इसी महीने घोषित होगा। संभावना है कि 26 जनवरी के बाद परिणाम जारी हो। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मध्य फरवरी के आसपास शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
अक्टूबर में हुई थी लिखित परीक्षा
बिहार पुलिस में सिपाही के 9900 पदों पर बहाली होनी है। 31 जुलाई से 30 अगस्त तक इसके लिए आवेदन लिए गए थे। अभ्यर्थियों की चयन की जिम्मेदारी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को दी गई है। 11 लाख 29 हजार के करीब एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। 15 और 22 अक्टूबर को इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
पद के पांच गुना अभ्यर्थी क्वालिफाई करेंगे
शारीरिक परीक्षा के लिए सिपाही के 9900 पदों के मुकाबले पांच गुना ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन होगा। चयनित अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के लिए क्वालिफाई करेंगे। लिखित परीक्षा का अंक मेरिट में नहीं जुड़ेगा। शारीरिक परीक्षा के दौरान कई स्पर्धाएं होंगी।
इन वजहों से हो रही देरी
पहले दिसम्बर के आखिर तक रिजल्ट जारी होना था। पर काम पूरा नहीं हो पाया। जनवरी के पहले सप्ताह तक परिणाम जारी करने का टारगेट रखा गया। हालांकि यह भी नहीं हो पाया। सूत्रों के मुताबिक देरी की बड़ी वजह बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा सही तरीके से रौल नम्बर और ओएमआर शीट नम्बर का नहीं भरना है। तय फॉरमेट में अंक नहीं भरने के चलते इसे मिलाने में दिक्कत आ रही है। यही वजह से वक्त ज्यादा लग रहा है।
दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद होगी
शारीरिक परीक्षा के तहत इस बार दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की प्रतियोगिता होगी। इनमें समय और दूरी के हिसाब से अंक निर्धारित है। शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही सफल अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार होगा।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…