भोजपुर जिले में अपराधियों ने एक अखबार हॉकर की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी। घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब सुबह अखबार लेकर होकर घर घर पहुंचाने के लिए जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अखबार हॉकर पर ताबड़तोड़ गोली फायरिंग करने लगे। जिसमें दो गोलियां अखबार होकर के सीने में लगी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस अधिकारी को दी है।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लिया लेकिन आक्रोशित लोगों जमकर हंगामा करते हुए पुलिस जीप में आग लगा कर प्रदर्शन किया। फिलहाल थाना क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के भोजपुर जिले के कारनामे पुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की खैनिया बाबा के समीप की है। जहां अखबार बांटने के लिए पहुंचा हॉकर को अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए। हत्या की इस वारदात के बाद लोगों ने जम कर बवाल किया और पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने पुलिस थाने को भी निशाना बनाते हुए जम कर पथराव किया।
हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मामले को शांत करने की कोशिश किया लेकिन अभी भी स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। मृतक जोगेंद्र तत्वा उसी गांव का रहने वाला था। करनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह सहित 5 पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। गंभीर रुप से घायल 2 पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। वही पूछताछ में यह पता चला है कि मृतक जोगिंदर तत्वा के चचेरे भाई राजेंद्र तत्व की तीन माह पूर्व गोली मारकर गांव में ही हत्या कर दी गई थी। फिलहाल मामला पुरानी विबाद से संबंधित दिख रहा है लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…