अनिल कुमार
बोधगया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के पास दो जिंदा बम बरामद होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। शुक्रवार के देर रात पुलिस को सूचना मिली कि महाबोधि मंदिर के गेट नंबर चार के पास लावारिस हालत में एक झोला पड़ा है । इस झोले में अल्यूमिनियम के बर्तन मे बम पाया गया है । बम मिलते ही पूरे बोधगया में हाईअलर्ट कर दिया गया है । एसएसबी के बम निरोधक दस्ते व डाॅग स्क्वाड को बुलाया गया व इसकी जाँच की गयी और बम को फल्गू नदी के पास रखा गया है।
गौरतलब है कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया में इन दिनों प्रवास कर रहे हैं व कालचक्र मैदान में उनका प्रवचन व अन्य कार्यक्रम जारी है । इस कार्यक्रम के कारण देश विदेश से कई पर्यटक भी बोधगया में मौजूद है। इतने कड़े सुरक्षा इंतजाम के बावजूद महाबोधि मंदिर के पास बम मिलना और उससे भी आश्चर्य की बात यह है कि बौद्ध गुरु दलाई लामा जहाँ उन्हें ठहराया गया है उनके जगह से चार सौ मीटर की दूरी पर बम मिलना, काफी चौकाने वाली बात है।
फिलहाल इस मामले मे दिल्ली से एनआईए व पटना पुलिस स्पेशल टीम गया भेज रही है। इस मामले के बारे गया एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्धों की तलाश जारी है। राज्य सरकार इस मामले की एनआईए से जाँच करायेगी । धमाके की साजिश नाकाम होते ही बौद्ध गुरु दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…